कुशीनगर : विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में एलईडी वैन के साथ कैम्प के माध्यम से योजनाओं की दी जाएगी जानकरी

कुशीनगर : विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

कुशीनगर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल क्रियान्वयन के दृष्टिगत भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी रजत सैनी (आई0ए0एस0) की अध्यक्षता में योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के संबंध आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।

बैठक के दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य उद्देश्यों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी ने बताया कि प्रमुख योजनाओं का लाभ, लक्षित लाभार्थियों (खास तौर से वंचित व असंतृप्त लोगों) तक समयबद्ध तरीके से जन सामान्य को जागरूक करते हुए वंचितों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। लाभार्थियों के सफलता की कहानियों एवं अपने अनुभव साझा करने के माध्यम से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करना। यात्रा के दौरान कैम्प में योजना से वंचित पात्र व्यक्तियों को प्राप्त विवरण द्वारा संभावित लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन, आवश्यक वित्त पोषण सेवाएँ, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सुविधाएँ, स्वच्छ पेयजल,पेंशन,आयुष्मान कार्ड, शिक्षा आदि बुनियादी सुविधाओं जैसी प्रमुख योजनाओं का संतृप्तीकरण करना है। 

उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गांवों में आयोजित कैम्प के माध्यम से केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ छूटे एवं पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुये लाभान्वित किया जाए। 

 21 नवम्बर से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस कार्यक्रम के सही तरीके मोनिटरिंग किये जाने, कार्यक्रम में लगाये गये समस्त नोडल अधिकारियों एवं योजनाओं से सम्बंधित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैम्प के दौरान आने वाली शिकायतों पर भी ध्यान देंते हुए निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग पहले से ही तैयारी कर लें, आयोजित कार्यक्रमो में लगाये गए ड्रोन की संख्या बढ़ाने,सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर दराज के इलाकों में पूरी लगन व तन्मयता से कैम्प के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किये जाने का निर्देश दिए।

डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश Read More डीएम ने रात्रि में किया औचक निरीक्षण, रैन बसेरों की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश

नोडल अधिकारी द्वारा आम जनमानस को इस योजना के माध्यम से जागरूक करने, छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चयन करते हुए लाभाविंत करने के निर्देश दिए गए साथ ही उन्होंने प्रत्येक दिवस में आयोजित होने वाली गतिविधियों से संबंधित फोटोग्राफ्स को पोर्टल पर अपलोड कराया जाने के निर्देश भी दिए।

महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू Read More महाराज पुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद विधायक खेल स्पर्धा शुरू

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नोडल अधिकारी द्वारा दिये गए निर्देशों के क्रम में कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु शासन द्वारा दिये गये निर्देशों क अनुरूप सभी कार्यक्रम समयबद्ध, पूर्ण सुचिता के साथ इस अवसर का लाभ लेते हुए सभी लाभार्थीपरक योजनाओ अंतर्गत वंचितों को लाभ से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने नोडल अधिकारी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाएगा।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

 मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी द्वारा इस अवसर पर कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूप रेखा, समस्त विभागों द्वारा किये जाने वाले कार्यो, सहित सभी आवश्यक जानकारियां दी गई। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गांवों का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ मानचित्रण (स्वामित्व) जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग आदि योजनाओं को सम्मिलित किया गया है। शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में पीएम स्वनिधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम मुद्रा लोन योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान योजना सहित सभी योजनाओं से सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से प्रजेन्टेशन भी ली गई। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को प्रभावी बनाये जाने हेतु जनपद में 6 एलईडी वैन चलाई जाएगी जिसका रूट चार्ट ईओ व बीडीओ द्वारा निर्धारित किया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, सीएमओ डा0 सुरेश पटारिया, परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, , जिला विकास अधिकारी कल्पना मिश्रा सहित उपायुक्त उद्योग, बीएसए, उप निदेशक कृषि के अलावा अन्य सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel