कुशीनगर : जटहां बाजार पुलिस ने 23 बोटा जंगली सागौन की लकड़ी किया बरामद
कुशीनगर। जिले के थाना जटहां बाजार प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी उप निरीक्षक प्रेमनरायन सिंह आरक्षी पुष्पेन्द्र सिंह संदीप यादव की पुलिस टीम आज गुरुवार को क्षेत्र में भ्रमण पर निकली थी उसी दौरान कटाई भरपुरवा बांध के ठोकर नंबर तीन के पास से एक ट्रेक्टर पर अवैध लकड़ी लदी दिखी तो उसे रोककर वन तस्कर से कागजात दिखाने के लिए कहा तो वह नही दिखा पाया। जब लकड़ी की जाँच पड़ताल की तो सागौन की 23 बोटा लकड़ी ट्राली पर मिली। वन जंगल से अवैध तरीके से काट कर ट्राली पर लोडिंग के साथ मय ट्रेक्टर व वन तस्कर रघुनन्दन राम पुत्र रतन राम ग्राम चनकुहवा कुट्टी थाना पिपरासी जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया है। वन जंगल से अवैध तरीके से काटी गयी सागौन पेड़ की 23 बोटा लकड़ी की बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर पुलिस ने मुअसं 196/2023 धारा 4/10 उ.प्र वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 व 3/28 टीटी एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर लिया हैं।
Comment List