हरैया ग्राम पंचायत भवन का नही खुलता ताला, जिम्मेदार मौन

गौशाला में लगा गंदगी का अम्बार,आवारा पशुओं के बच्चे बीमारी से तड़पते नजर आए।

हरैया ग्राम पंचायत भवन का नही खुलता ताला, जिम्मेदार मौन

महमूदाबाद, सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड महमूदाबाद के ग्राम पंचायत हरैया गांव के बाहर बने गौशाला में आवारा पशु आश्रय स्थल में गंदगी का अंबार लगा हुआ है देखने मे ऐसा लगता है कि महीनों से गौशाला की साफ सफाई नही की गई है। जिसकी वजह से आवारा पशु बीमार पड़े हुये नजर आए। जब मीडिया कर्मियों के द्वारा गौशाला का निरीक्षण करने की बात कही गई तो गेट को नही खोला गया और प्रधान से फोन पर जानकारी की गई तब हिला हवाली करते हुये महमूदाबाद को कुछ आवश्यक कार्य के लिये जाने को बताया गया।
 
वही पर गौशाला में एक गाय का बच्चा खुले मैदान में तड़पता हुआ नजर आया उसकी हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि इस गौशाला में आवारा पशुओं की देखरेख सही ढंग से नहीं की जा रही है और वहीं कुछ ग्रामीणों के द्वारा दबी जुबान से बताया गया कि हरैया ग्राम पंचायत का पंचायत भवन हमेशा बंद ही रहता है सरकार के लाखो रुपये खर्च करने के बाद भी कभी पंचायत भवन का ताला तक नहीं खुला है और ना तो पंचायत सहायक कभी आते हैं और ना ही रोजगार सेवक कभी भी इसमे दस्तक देते हैं।
 
यदि बात की जाय ग्राम पंचायत अधिकारी की तो वह केवल ब्लॉक कार्यालय में ही रहते हैं महीने या दो महीने में एक बार पंचायत भवन और गौस्थल का निरीक्षण करते हैं। जिससे ग्रामीणों को काफी कार्य कराने में समस्या होती है और ब्लॉक मुख्यालय ग्राम पंचायत से 25 किलोमीटर की दूरी पर है ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं इस प्रकरण पर जब उच्च अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया गया तो फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel