केंद्रीय मंत्री ने विकास खण्ड छानबे में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निशुल्क सहायक

उपकरण वितरण किए जाने हेतु प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण

केंद्रीय मंत्री ने विकास खण्ड छानबे में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निशुल्क सहायक

रिपोर्ट - रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात, मीरजापुर 

मीरजापुर।  केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने  विकास खण्ड छानबे में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए जाने हेतु लगाये गये प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। मंत्री ने दिव्यांगजनों व वृद्धिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना आप भाइयों बहनों के लिए है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एलमको कंपनी के द्वारा सहायक उपकरण बनाने का काम करती है।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार की एलमको की टीम के विशेषज्ञों के द्वारा आपकी जांच करेगी और उसके बाद दिव्यांगजनों को जिस किसी भी तरह का सहायक उपकरण की आवश्यकता होगी एक बड़ा कैम्प आयोजित कर निशुल्क वितरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शिविर 4ः00 बजे तक चलेगा और आप सभी अपने आसपास के दिव्यांगजन को भी बताएं कि वह भी आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराये। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए के तमाम प्रकार के सहायक उपकरण जैसे किसी बुजुर्ग की आंख कमजोर हो गई हो तो उसे चश्मा, दांत टूटने पर दांत या फिर चलने के लिए छड़ी, कमर बांधने वाली पेटी, सुनने में दिक्कत है। 

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

तो कान की मशीन ऐसे तमाम सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रायः गरीब परिवार धन की अभाव में बुजुर्गों के लिए उपकरण लेने में असुविधा होती है, भारत सरकार यह सभी चीजे निशुल्क उपलब्ध करा रही है और 60 वर्ष के बुजुर्गों के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि एलमको द्वारा आपकी जांच करेगी कि किसी बुजुर्ग को किस उपकरण की आवश्यकता है, यह सभी उपकरण आपको निशुल्क प्रदान किया जाएगा। उन्होंने ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों का रजिस्ट्रेशन काराये। इस अवसर पर शिविर में आए दिव्यांगजन व वृद्धिजनों से वार्ता भी की गई।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel