ट्रांसफर के भी बाद रिलीव नहीं करने का चल रहा खेल, थानेदार और कुछ इंस्पेक्टर नहीं छोड़ रहे जगह..

ट्रांसफर के भी बाद रिलीव नहीं करने का चल रहा खेल, थानेदार और कुछ इंस्पेक्टर नहीं छोड़ रहे जगह..

स्वतंत्र प्रभात 
गोण्डा : 

पुलिस विभाग में जनता की शिकायतों को दबाना आम बात है, लेकिन अब उच्च अधिकारियों के आदेश भी अधीनस्थ दबाकर बैठ जाते हैं।ट्रांसफर के बाद रिलीव नहीं करने का चल रहा खेल, थानेदार से लेकर इंस्पेक्टर और सिपाही तक नहीं छोड़ रहे जगह सरकार द्वारा स्थानांतरण आदेश के बाद भी विभागों में इंस्पेक्टर और थानेदार जमे हुए हैं।

सरकार ने इस आदेश पर पहले ही सर्कुलर जारी करते हुए संबंधित अफसरों को एकतरफा रिलीव करने का आदेश जारी किया है पर इसके बाद भी इन अफसरों को विभागों ने रिलीव नही किया।सरकार ने विभागों में किसी भी अफसर की पदस्थापना के अधिकतम तीन साल का नियम तय किया है।यह अवधि गुजर जाने के बाद इंस्पेक्टर और थानेदार को सरकार के स्थानांतरण आदेश से तय जगहों पर जाना ही होता है।

 इसके पीछे सरकार का उद्देश्य सरकार काम में पारदर्शिता लाना है लेकिन पुलिस विभागों में ऐसा नहीं होता।सरकार के आदेश की उन्हीं के अफसर अनदेखी कर रहे हैं।ऐसा अक्सर दो कारणों से होता है।यदि सरकार के तबादला आदेश के बाद कोई अधिकारी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है तब भी वह अपने अपने पद पर जमा है। इसका सीधा सा मतलब यही होता है उसने अपने उच्च अधिकारी से सेटिंग कर ली है।

सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश Read More सुरक्षित नारी_ समृद्ध प्रदेश_ मिशन शक्ति का यही संदेश

 इसी वजह से वह विभाग से रिलीव नहीं हो रहा है। दूसरा यह होता है कि वह रिलीव तो हो गया लेकिन तबादला के बाद तय जगह पर उसने ज्वाइनिंग नहीं ली।सबकुछ जानकर ध्यान देने को तैयार नहीं है इंस्पेक्टर, इसके कारण जारी है मनमानी, लोग लगा रहे मिलीभगत का आरोप ट्रांसफर के बाद नहीं हुए रिलीव 29 सितंबर को कर्नलगंज कोतवाल चितवन कुमार व देहात कोतवाली के कोतवाल महेंद्र कुमार सिंह का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के आदेश से गोरखपुर हुआ था।

अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा Read More अवैध कब्जा का मामला एसडीएम कोर्ट से पहुंचा हाई कोर्टसरकारीजमीनपरभूमाफिया का कब्जा एसडीएम की चुप्पी पर सवालतहसीलदार विनय प्रभाकर की मिली भगत से सामुदायिक विकास योजना की भूमि पर अबैध कब्जा

 विभागीय सूत्र के अनुसार अधिकारियों की आपसी मिलीभगत से कोतवाल चितवन कुमार और महेंद्र कुमार सिंह को तबादले के बाद भी रिलीव नहीं किया जा रहा है।

अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री Read More अखिलेश यादव का बस चले तो देश में फिर बना दें मुगल शासन:प्रभारी मंत्री

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel