Chandramukhi 2 का जलवा बरकरार, Box Office पर मचा रही धमाल

Chandramukhi 2 का जलवा बरकरार, Box Office पर मचा रही धमाल

Bollywood Movie: चंद्रमुखी 2, फुकरे 3 और द वैक्सीन वॉर से टकराने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. मूवी में चंद्रमुखी बनकर आईं कंगना रनौत को दर्शकों का बेहद प्यार मिल रहा है. चार दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 34.70 करोड़ के आसपास की कमाई की है. ये कलेक्शन तब आया है जब पहले से ही शाहरुख खान की जवान, पुलकित सम्राट की फुकरे 3 और नाना पाटेकर की द वैक्सीन वॉर रिलीज हुई है. कंगना रनौत और राघव लॉरेंस स्टारर इस फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज किया गया. 

रिपोर्ट्स के अनुसार ‘चंद्रमुखी 2’ तमिल बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है. ठीक-ठाक ओपनिंग करने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ अब रेस में आगे निकलती नजर आ रही है. चार दिन में कंगना-राघव स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड करीब 34.70 करोड़ की कमाई की है. चंद्रमुखी 2 ने अपने चौथे दिन (सभी भाषाओं में भारत में) करीब 6.80 करोड़ की कमाई की.

रविवार को पिक्चर ने कितना कमाया 
संडे, 01 अक्टूबर, 2023 को फिल्म ने कुल मिलाकर 28.41% तेलुगु ऑक्यूपेंसी थी. वहीं, 46.79 फिल्म की तमिल ऑक्यूपेंसी थी. फिल्म की संडे कलेक्शन की बात करे तो, फिल्म ने इस संडे करीब 8 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकी वैक्सीन वॉर उम्मीद के मुताबिक कमाई करती नजर नहीं आ रही है. फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है उस लिहाज से ये कहा जा सकता है कि कंगना की ये फिल्म इस वीकेंड तक 50 करोड़ की कमाई कर लेगी. लेकिन फिल्म के लिए 100 करोड़ कमा पाना आसान नहीं होगा.

चंद्रमुखी 2 के बारे में 
बता दें, चंद्रमुखी 2 साल 2005 में आई एक साउथ फिल्म का सीक्वल है. उस फिल्म में ऑनस्क्रीन रजनीकांत के साथ ज्योतिका नजर आई थी. अब इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कंगना रनौत ने राजा के दरबार की खूबसूरत डांसर का शानदार रोल प्ले किया है. वहीं राजा के रोल में राघव लॉरेंस की दमदार एक्टिंग भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी|
संजीव-नीl
कविता
कुवलय
संजीव-नी|