पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र, कारतूस व वाहन के साथ मुख्य अभियुक्त सहित 5 अभियुक्त गिरफ्तार
On
देवरिया। पुलिस मुठभेड़ में अवैध शस्त्र, कारतूस व वाहन के साथ मुख्य अभियुक्त सहित 5 अभियुक्त को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश सोनकर ने बताया कि गत 20 सितम्बर को भटनी पुलिस द्वारा केरवनिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान जब स्कार्पियो वाहन को रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक व अन्य सवार व्यक्तियों ने बैरियर को तोड़कर भागने का प्रयास किया।
इस कारण बैरियर से लगी चोट के कारण आरक्षी महानन्द यादव की मृत्यु हो गयी तथा होमगार्ड शशिभूषण पाण्डेय बुरी तरह घायल हो गये। घटनास्थल के कुछ दूरी पर जाकर स्कार्पियो सवार व्यक्ति वाहन छो़ड़कर फरार हो गये। इस सम्बन्ध में भटनी थाने में मु0अ0सं0-259/2023 धारा-304,308 आईपीसी के तहत केस दर्ज था तथा पुलिस टीम अभियुक्तों की गिरफ्तारी में जुटी थी।
इसी दौरान वरिष्ठ उपनिरीक्षक भटनी दीपक कुमार को सूचना मिली कि घटना में संलिप्त कुछ व्यक्ति बिना नम्बर की स्कार्पियो से आ रहे हैं। पुलिस टीम के साथ घेराबन्दी पर वे लोग देवरिया सलेमपुर मुख्य मार्ग पर भागने लगे, परंतु सोनूघाट स्थित निरंकारी आश्रम के पास कोतवाली व एसओजी टीम ने उनकी घेराबन्दी कर दी। वहां पर स्कार्पियो सवार अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर वाहन चढ़ाने के साथ फायर कर दिया।
संयुक्त पुलिस टीम ने 5 अभियुक्तों को घेर कर हिरासत में लेते हुए अवैध तमंचा व कारतूस के बरामद किया। वाहन की तलाशी के दौरान वाहन से 2 नम्बर प्लेट बरामद हुए। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने 811/2023 धारा-307,34, 3/25 आयुध अधिनियम तथा 207 एमवी ऐक्ट के तहत केस दर्ज़ किया।
पूछ-ताछ के उपरान्त अभियुक्तगणों ने स्वीकार किया कि घटना में 2 स्कार्पियो वाहन में हम लोग सवार थे व हम लोगों के पास अवैध शस्त्र था जिससे चेकिंग के दौरान पकड़े जाने के डर से एक स्कार्पियो वाहन तेजी से निकल गया तथा दूसरे स्कार्पियो सवारों द्वारा जानबूझकर पुलिस बैरियर व पुलिस वालों को ठोकर मारते हुए भागने का प्रयास में एक पुलिस आरक्षी की मृत्यु हो गयी।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
17 Dec 2025
17 Dec 2025
17 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
18 Dec 2025 11:00:49
IGNOU Admission: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) से पढ़ाई पूरी करने की योजना बना रहे छात्रों के लिए अहम...
अंतर्राष्ट्रीय
17 Dec 2025 17:40:11
International Desk यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Comment List