एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय एवं जिलाधिकारी के करकमलों द्वारा महोत्सव का हुआ समापन

एमएलसी डॉ हरिओम पाण्डेय एवं जिलाधिकारी के करकमलों द्वारा महोत्सव का हुआ समापन

अंबेडकर नगर। 28 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में (तीन दिवसीय 27, 28, 29 सितंबर 2023) अंबेडकर नगर विकास महोत्सव अंतर्गत समापन के दिन दिनांक 29 सितंबर 2023 को माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे द्वारा जिलाधिकारी अविनाश सिंह, डी एफ ओ प्रणव जैन, पूर्व विधायक, जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में चयनित अभ्यर्थी सूरज दुबे, मुकेश कुमार, ऋषि कुमार, शहाबुद्दीन को g4s सिक्योर सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड से नियुक्ति पत्र, सर्वेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार, चंद्रभान, रवि कुमार, अरविंद कुमार, सोमिल तथा सत्येंद्र कुमार को जेबीएम कंपनी से नियुक्ति पत्र तथा अतुल कुमार, अभिषेक पांडे को टाटा मोटर्स कंपनी से नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा मैराथन दौड़ विजेता प्रथम पुरस्कार रू.11100, द्वितीय पुरस्कार रू.7100, तृतीय पुरस्कार रू.5100, चौथे से लेकर 15 वें स्थान तक 1100₹ लड़के और लड़कियों दोनों को दिया गया।
     इसके उपरांत अंबेडकर नगर विकास महोत्सव माननीय एमएलसी तथा जिलाधिकारी द्वारा समापन किया गया।।
Tags:  

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया  ब्रिटेन ने e-visa परिवर्तन अभियान शुरू किया, भारतीयों सहित सभी से इसे अपनाने का अनुरोध किया 
International Desk ब्रिटेन। ब्रिटेन ने एक बड़ा अभियान शुरू किया और भारतीयों सहित देश भर में रह रहे सभी प्रवासियों...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीवनी।
संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीव-नी।
संजीव-नी|