त्योहार के दिन ही तीन बार कट कर गिरा बिजली का तार, पूरे गांव की बिजली गुल
जरवा/बलरामपुर
भारत नेपाल सीमा कोयलावास को जाने वाली मुख्य मार्ग पर टंडवा गांव के पास दिन में तीन बार कट कर गिरा बिजली का तार।बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सकील अहमद, कलाम, सलाम, मुमताज, रफीक, निरंकार, झब्बर, विजय, राजेंद्र, सबू सरकार, सज्जाद, साबिर के साथ दर्जनों लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ मुख्य मार्ग पर बिजली के तार को लेकर किया विरोध प्रदर्शन।
शकील अहमद, कलाम, राजेंद्र व विजय ने बताया कि आए दिन बिजली के तार आपस में चिपक जाते हैं। जिससे चारों ओर धुआं व्याप्त हो जाता है। हर बार बड़ी घटना होते-होते टलती है। हमारे घर के घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण– फ्रिज, टीवी, बल्ब, व पंखा जलकर खराब हो चुके हैं।
सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से बिजली व्यवस्था दुरुस्त कराने तथा बिजली के खराब व जर्जर तार को नया लगवाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।
जे ई ग्रामीण राम नरेश गौतम ने बताया कि जानकारी मिली है। बिजली उपखंड तुलसीपुर बिजली घर से कोयलावास फीडर के नाम से चलती है।
संबंधित लाइनमैन को भेजकर बिजली शुरू करवा दी जाएगी।
तार को बदलने का कार्य बरसात के बाद कराया जायेगा। वहीं अगर सूत्रों की माने तो आए दिन होती रहती है विद्युत कटौती व बनी रहती है लो वोल्टेज की समस्या इसके साथ-साथ ही विभागीय अधिकारियों के सीयूजी नंबर हमेशा रहते है बन्द नहीं हो पाती है विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों से फोन पर बात।
Comment List