निर्देशक मनमोहन छलिया के घर गुंजी किलकारी आनंद त्रिपाठी पहुँचे देने बधाई
स्वतंत्र प्रभात
अयोध्या मे बन रही पहली अवधि फ़िल्म महपागल आशिक निर्देशक मनमोहन छलिया के घर बीते शुक्रवार को किलकारी गुंजी उनके भाई को पुत्र रत्न की प्रप्ति हुई जिससे पूरा घर खुशी से झूम रहा हैं आस पास के सभी लोगो के द्वारा भी बधाई देने वालो का ताता लगा हैं l
इसी मौके पर अयोध्या से अयोध्या के विशेष संवादाता आनंद त्रिपाठी भी उनको बधाई देने संजीवनी अस्पताल पहुँचे मनमोहन के पिता और स्वयं मनमोहन ने भी बहुत गर्म जोशी से स्वागत किया निर्देशक मनमोहन के पिता चंद्रिका चौबे ग्राम विकाश अधिकारी थे जो अब पद से रिटायर हैं और अब समाज सेवा मे लगे हैं l
ज़ब त्रिपाठी ने पूछा चाचा कैसा लग रहा हैं तो कहा कि बेटवा छाती फूल गई हैं दो नाती हो गये मनमोहन को एक बेटा बेटी पहले थे अब छोटे बेटा को भी एक बेटा बेटी हो गये अब मेरा परिवार पूरा हुआ हैं l फ़िल्म के शूटिंग जल्दी पूरी हो जाय और दर्शकों को खूब पसंद आये इन सभी आशीर्वादो के साथ से गुप्तगु कि l

Comment List