Asian Games 2023 में भारत का जलवा बरकरार, पांच पदक किये अपने नाम
Asian Games: एशियन गेम्स में भारत के लिए रविवार को पदकों की झड़ी लग गई। भारतीय खिलाड़ियों ने एक के बाद एक पाँच पदक अपने नाम किए। 3 रजत और 2 कांस्य पदक भारत की झोली में आ चुके हैं। रमिता जिंदल, मेहुली घोष, आशी चौकसे ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में रविवार को भारत के लिए पहला मेडल रजत पदक जीता। निशानेबाजी में महिलाओं के टीम इवेंट में 1886 अंक मिले। रमिता ने 631.9, मेहुली ने 630.8 और आशी ने 623.3 अंक हासिल किए। इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल मेजबान चीन ने हासिल किया।
अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने रोइंग लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स में भारत के लिए दूसरा पदक दिलाया। बाबू लाल यादव और लेख राम ने पुरुष डबल्स फाइनल में कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए रोइंग में दूसरा और कुल मिलाकर तीसरा पदक जीता। रोइंग में भारत को एक और मेडल मिला जब पुरुषों की कॉक्स्ड 8 स्पर्धा में 05:43.01 के समय के साथ भारतीय टीम ने सिल्वर हासिल किया। इसी के साथ रोइंग में भारत के 3 पदक हो गए हैं।
रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी कांस्य पदक जीता। यह रविवार को भारत का पाँचवाँ मेडल रहा। रमिता जिंदल ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 230.1 के स्कोर के साथ ये मेडल अपने नाम किया। चीन को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिले। स्मृति मंधाना की कप्तानी में खेल रही भारत की महिला क्रिकेट टीम ने गेम्स के फाइनल में एंट्री मार ली। स्मृति मंधाना की टीम ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा। इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इन खेलों में कम से कम सिल्वर तो पक्का कर लिया है।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
अंतर्राष्ट्रीय
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List