कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही रात तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना 

कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही रात तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना 

महराजगंज

 रायबरेली कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में एक ही परिवार के दो सगे भाइयों समेत तीन घरों को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना। घटना मंगलवार के रात की है। पहली घटना सरयू प्रसाद पुत्र राम बक्स के घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाते हुए एक एंड्रॉयड फोन लगभग ₹12000 कीमत का चोरी कर चलते बने।

सरयू प्रसाद ने बताया कि वह घर के अंदर परिवार के साथ कमरे में लेटे हुए थे दरवाजा खुला हुआ था। और चारपाई के बगल में टेबल पर मोबाइल चार्जिंग पर लगा हुआ था। यह लगभग रात 11:00 बजे तक जाग रहे थे। अज्ञात चोरों ने उनके घर धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।


     दूसरी घटना राजकुमार की पहली घटना से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित राजकुमार पुत्र भवानी के घर में अज्ञात चोरों ने एक एंड्रॉयड फोन जिसकी कीमत₹10000 तथा ढाई हजार रुपए नगद पर कर दिया। राजकुमार की पत्नी राजकुमारी अपने बच्चों के साथ घर के अंदर लेटी हुई थी। इनका भी मोबाइल कमरे में चार्जिंग पर लगा हुआ था। तथा ढाई हजार रुपए बगल में स्थित किचन में एक बैग में रखे हुए थे चोरों ने पार कर दिया।

    जबकि तीसरी घटना दूसरी घटना के बगल में ही स्थित राजऊ पुत्र चौहान के घर में भी अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर₹3000 की नगदी जो लोअर में रखे हुए थे और लोअर खूंटी पर टंगा हुआ था तथा एक एंड्राइयड मोबाइल फोन जिसकी कीमत₹15000 बताई गई है। चोर चुरा कर चलते बने।

     तीनों पीड़ितों ने बताया कि, उन्होंने लिखित रूप से थाने में चोरी की घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु शिकायत की है। मौके पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मोयना किया और लोगों से पूछताछ की। मामले में कोतवाली प्रभारी बालेंन्दू गौतम का कहना है कि, मामला प्रकाश में आया है जांच करा कर विदित कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel