तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की छ: मोटर साइकिल बरामद

तीन अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से चोरी की छ: मोटर साइकिल बरामद

 

स्वतंत्र प्रभात।
मेजा प्रयागराज।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज रमित शर्मा के निर्देशन में अपराध एवम अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत  मु0अ0सं0 448/23 धारा 379 भा0द0वि0 से संबंधित 03 अभियुक्त 1. रामसूरत वर्मा उर्फ हनुमान उर्फ जयप्रकाश पुत्र श्यामनारायण वर्मा नि0 अमोरा थाना मेजा जनपद प्रयागराज 2.साहिल भारद्वाज उर्फ प्रिंस पुत्र रामधनी नि0 बेनीपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी हाल पता संजय नगर थाना नैनी प्रयागराज

 3. ज्ञान कुमार भारतीया पुत्र जीतलाल नि0 हथिगन थाना घूरपुर प्रयागराज हाल पता संजय नगर थाना नैनी प्रयागराज को थाना मेजा पुलिस द्वारा  रेलवे अण्डर पास मेजा रोड थाना क्षेत्र मेजा से  गिरफ्तार  किया गया ।

 अभियुक्त रामसूरत वर्मा उर्फ हनुमान उर्फ जयप्रकाश के कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल  तथा 02 कटी हुई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी ।जिसकेआधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 411/413/414/420 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel