73वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव/जिला अस्पताल, उन्नाव मे विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत युवा मोर्चा, उन्नाव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे युवा मोर्चा के आधा सैकड़ा से अधिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया
तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य और शतायु होने की कामना की। भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार और सदर विधायक पंकज गुप्ता ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने शिविर रक्तदान करने के पश्चात आम जनमानस से अपील की
कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल मे समय-समय रक्तदान करते रहना चाहिये क्योकि आपके रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचायी जा सकती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, पुरवा विधायक अनिल सिंह,
जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन, जिला उपाध्यक्ष महेश चन्द्र दीक्षित, कृष्ण कुमार वर्मा एवं राकेश साहू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष बालाराव गुप्ता, जिला महामंत्री उदय प्रताप सिंह एवं अंकित यादव, जिला उपाध्यक्ष कुश सिंह, धीरज सिंह एवं नमन बाजपेई, जिला मंत्री अखिलेश प्रताप सिंह एवं विवेक राजपूत,
नगर अध्यक्ष शुक्ल, उपाध्यक्ष ऋषि सिंह, नगर मंत्री शुभम शर्मा उपस्थित रहे।

Comment List