विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव
उन्नाव। विश्वकर्मा जयंती की पूर्व संध्या पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत टूलकिट तथा 31 लाख रुपए का ऋण वितरण विकास भवन सभागार में सांसद सच्चिदानंद साक्षी महाराज एवं सदर विधायक पंकज गुप्ता के कर कमल द्वारा किया गया। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा 21 श्रमिकों को
कुल 1176 000 रूपये धनराशि का फिक्स डिपाजिट भी वितरित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र द्वारा दर्जी ट्रेड में प्रशिक्षित बानो बेगम, छाया, शैल कुमारी, शेम्पी तथा वंदना को सिलाई मशीन तथा कुम्हार ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त सुरेंद्र कुमार, मनीष कुमार तथा प्रेमचंद को इलेक्ट्रॉनिक चौक का वितरण
सांसद एवं सदर विधायक द्वारा किया गया ।उक्त कार्यक्रम में एमएसएमई सेक्टर के लाभार्थियों को कुल 31 लाख रुपए का ऋण वितरण भी किया गया। विकास भवन सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अध्यक्षता में आयोजित लोक भवन लखनऊ के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।
जनपद उन्नाव से लोहार ट्रेड में प्रशिक्षित अशोक कुमार विश्वकर्मा को मुख्यमंत्री द्वारा अपने कर कमल से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत 10 लाख रुपए का ऋण वितरण तथा टूलकिट भी प्रदान की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, करुणा राय उपायुक्त उद्योग ,सुनील वर्मा अग्रणी जिला प्रबंधक, एस एन नागेश सहायक श्रम आयुक्त, एनके चौधरी श्रम प्रवर्तन अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे।

Comment List