असम करीमगंज जिले के सलगई में संत शिरोमणि गणिनाथ का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
असम करीमगंज
संवाददाता दैनिक स्वतंत्र प्रभात :
इससे पहले बैठक की शुरुआत में उपस्थित अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया. अगले चरण में अपने समुदाय के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के विकास के लिए कई निर्णय लिए गए। बाद में कार्यक्रम के दौरान बिंध्याचल कानू पत्रकारों से रूबरू हुए और कहा कि आज पूरा कानू समाज गणिनाथ की पूजा-अर्चना के बाद यहां एकत्र हुए और समुदाय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
हालांकि पाथारकंडी विधायक कृष्णेंदु पाल को बैठक में उपस्थित होना था, लेकिन वह विशेष कारन से उपस्थित नहीं थे। हालांकि, विधायक ने फोन पर बात कर बैठक के लिए सभी को धन्यवाद दिया। सलगई शिव मंदिर क्षेत्र में गणिनाथ मंदिर की स्थापना के लिए पचास लाख रुपये दान देने का वादा किया.
Read More Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्दस्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की. भाषण में कानू समुदाय की विभिन्न समस्याओं पर जोर देते हुए उन्होंने भाषण दिया. बैठक में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में परशुराम कानू, बाबुल नारायण कानू, संजीव कानू, उत्तम कानू व अन्य शामिल थे। पूरे समारोह का संचालन जयप्रकाश कानू ने किया।

Comment List