गोरखपुर में रुपये के लेन देन पर हुई हत्या ,घर से बुला कर हुई हत्या

सीसीटीवी से छानबीन शुरू की गोरखपुर पुलिस

गोरखपुर में रुपये के लेन देन पर हुई हत्या ,घर से बुला कर हुई हत्या

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद के खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार में बुधवार की देर रात घर में ही मर्चेंट नेवी में काम करने वाले राकेश सिंह (25) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लेनदेन के विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। एहतियातन घटनास्थल के आसपास पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

गोरखपुर में रुपये के लेन देन पर हुई हत्या ,घर से बुला कर हुई हत्या

जानकारी के मुताबिक, सूबा बाजार मदरहिया निवासी राकेश सिंह लखनऊ में रहकर मर्चेंट नेवी में काम करते थे। राकेश ने गोरखपुर में प्रॉपर्टी में भी कुछ साथियों के साथ रुपये लगाए थे। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी के काम में कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद चल रहा था।

Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान  Read More Kal Ka Mausam: देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम? देखें पूर्वानुमान

दो दिन पहले लखनऊ से आने के बाद रुपये को लेकर साथियों से बातचीत किए थे, जिसमें विवाद हुआ था। बुधवार की रात में राकेश के मोबाइल फोन पर एक कॉल आई थी, जिसके बाद वह घर से पैदल ही निकले थे। दावत करने के बाद तीन दोस्तों के साथ घर आए। कमरे में रुपये के लेन-देन के विवाद में उनको गोली मार दी गई। गोली लगने से राकेश जमीन पर गिर गए और तड़पने लगे। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए तो हमलावर फरार हो गए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में राकेश की मौत हो गई।

बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान Read More बर्डपुर में ब्लॉक स्तरीय रबी गोष्ठीः किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि गोली लगने से युवक की मौत हुई है। आपसी विवाद का मामला सामने आ रहा है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्दी आरोपियों की गिरफ्तारी कर घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel