सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने गोरखपुर में नार्थ ईस्टर्न रेलवे के प्रिंसिपल चीफ मैटीरियल मैनेजर केसी जोशी को रिश्वत लेते पकडा,
जेम पोर्टल पर टेंडर हासिल करने वाली फर्म के मालिक से मांगी थी सात लाख रुपए रिश्वत. पूछताछ जारी
ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी
गोरखपुर ।
प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर (पीसीएमएम) श्री के० सी ० जोसी उम्र लगभग 52 वर्ष द्वारा सूक्ति एसोसिएट्स नामक फर्म से अपराह्न में आवास पर पांच लाख रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई एसीबी लखनऊ टीम द्वारा पूछताछ व जांच कार्यालय व आवास पर किया जा रहा है।
विदित हुआ है कि प्रणव त्रिपाठी पुत्र श्री राजेंद्र त्रिपाठी निवासी 327, अलहदादपुर थाना राजघाट गोरखपुर ने सीबीआई लखनऊ को 9 सिम्बर को तहरीर दिया की मैं सूक्ति एसोसिएट्स का प्रोप्रेइटर हूँ। मेरी उक्त फर्म GEM पोर्टल पर रजिस्टर्ड है। मैं उक्त फर्म के माध्यम से पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व अन्य सरकारी विभागों में प्रोडक्ट व सर्विस, टेंडर के द्वारा उपलब्ध करवाता हूँ।
मेरा एक टेंडर तीन ट्रक की सप्लाई का स्टोर डिपो, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से जनवरी 2023 में मिला था। जिसकी वैधता15.01.2024 तक है। उक्त टेंडर में रूपये 80 हजार प्रति ट्रक प्रति माह मिलना है। श्री के0 सी0 जोशी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर विभाग के सर्वे सर्वा हैं। श्री के सी जोशी, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक ने मेरी उक्त फर्म का रजिस्ट्रेशन GEM पोर्टल से निरस्त करने के लिए लिख दिया है ,और धमकी दी गई यदि मैंने उन्हें रूपये सात लाख कि रिश्वत नहीं दी तो मेरी उक्त फर्म का रजिस्ट्रेशन GEM पोर्टल से निरस्त करवा देंगे,
तथा मेरे जो टेंडर रेलवे में अभी चल रहे हैं। उक्त तहरीर के आधार पर सीबीआई एसीबी लखनऊ पर एफआईआर नंबर RC0062023A0021 क्रम संख्या 04/23 धारा 07 PC ACT बनाम के0 सी जोशी प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर दिनांक 11/09/2023 को शाम 5 ,15 बजे पंजीकृत कर आज अपराह्न से सीबीआई एसीबी लखनऊ की टीम जनपद गोरखपुर श्री के0 सी0 जोशी प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक के कार्यालय व आवास पर पूछताछ व जांच किया जा रहा है।

Comment List