रेलकोच फैक्ट्री की वर्कर कैंटीन का गुपचुप तरीके से किया प्राइवेट लाइजेशन
प्राइवेट होने पर यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी ने कैंटीन पहुंच कर किया घेराव
On
स्वतंत्र प्रभात
लालगंज रायबरेली। मॉडर्न कोच फैक्ट्री लालगंज रायबरेली में वर्कर कैंटीन का रेल कोच प्रशासन ने प्राइवेट लाइजेशन कर दिया जिसका कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया है। एमसीएफ वर्कर कैंटीन का ठेका प्राइवेट कंपनी अंकित ग्रामोद्योग सेवा संस्थान अब्बासपुर उन्नाव को मिला है।
आधुनिक रेल कोच कारखाने की यूनियन व अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि रेलवे की उत्पादन इकाइयां फैक्ट्री एक्ट 1948 के अधीन आती हैं। इन उत्पादन इकाइयों की वर्कर कैंटीन रेलवे एवं रेलवे फैक्ट्री एक्ट 1948 के नियमों के अनुसार नो लॉस नो प्रॉफिट में चलाई जाती हैं।
इसका ठेका वेलफेयर मॉडल में दिया जाना चाहिए था जिस तरह अन्य उत्पादन इकाइयों में लेबर का पेमेंट प्रशासन द्वारा दिया जाता है और इसके अलावा राशन एवं सब्जी के लिए भी वहां का इंतजाम प्रशासन द्वारा किया जाता है ।इसके अलावा खाना बनाने में जितने भी उपकरण बर्तन ,मशीन ,गैस प्रशासन द्वारा ही उपलब्ध कराई जाती है। इतनी सुविधा देने के बावजूद एक खाने की थाली का रेट 15 से 20 रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए ।अन्य उत्पादन इकाइयों में वर्कर कैंटीन के रेट 15 से 20 रुपए के बीच में ही हैं ।मॉडर्न कोच फैक्ट्री वर्कर कैंटीन का टेंडर व्यापारिक मॉडल पर देना सरासर गलत है।
यह साफ तौर पर रेलवे नियम नो लॉस नो प्रॉफिट पर वर्कर कैंटीन चलाने और फैक्ट्री एक्ट 1948 की नियमों का भी घोर उल्लंघन है। यूनियन की मांग है कि वर्कर कैंटीन वेलफेयर मॉडल पर कैंटीन कमेटी द्वारा चलाई जाये अन्यथा रेल कोच की यूनियनो के द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।यूनियन द्वारा जारी रहेगा। वास्तव में वर्कर कैंटीन को ठेके पर दिए जाने से भोजन व जलपान का रेट डबल हो गया है। जिसके कारण रेल कोच के कर्मचारी आंदोलित हैं।
वही आंदोलन रत कर्मचारियों के बीच पहुंचे वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी अनिल यादव ने जब कर्मचारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो कर्मचारियों ने कहा कि कैंटीन को प्राइवेट तौर पर चलाने की बात को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनिल यादव बिना किसी समाधान के वापस लौट गये।इस मौके पर एमसीएफ की यूनियनों एवं एसोशियन की तरफ से मजदूर संघ अध्यक्षआदर्श सिंह बघेल, नैब सिंह, सुशील गुप्ता ,रोहित मिश्रा, ओमप्रकाश मौर्य, मनोज साहू, कुणाल रोशन ,रामबरन वर्मा, मुनेश पटेल, विनोद यादव, देवनाथ निर्मल,मनोज ओझा, एहसान जमाल ,अमृतलाल मीणा, आशीष श्रीवास्तव ,मनोज यादव ,रामसन अग्रहरी आदि कर्मचारी गण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
07 Feb 2025 20:27:43
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...
अंतर्राष्ट्रीय
07 Feb 2025 16:56:10
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स - हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...
Online Channel

खबरें

Comment List