पुलिस और एसटीएफ को संयुक्त कार्यवाही में दो अबैध शराब तस्कर गिरफ्तार,पचास लाख की अबैध शराब बरामद

पंजाब से बिहार ट्रक पर बिक्री के लिए जा रही थी अबैध शराब की 16120 बोतलों में 4217 लीटर शराब ।

पुलिस और एसटीएफ को संयुक्त कार्यवाही में दो अबैध शराब तस्कर गिरफ्तार,पचास लाख की अबैध शराब बरामद

स्वतंत्र प्रभात:⁠-मनोज पाण्डेय 

कूरेभार,सुलतानपुर

सोमवार को थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर मे पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत

अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी बल्दीराय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कूरेभार प्रवीण कुमार यादव मय हमराह व उ0नि0 रणेन्द्र कुमार सिंह एसटीएफ टीम यूनिट प्रयागराज मय हमराही द्वारा अवैध रूप से शराब तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध अभिसूचना संकलन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक आईसर वाहन सं0 HR 64 A 8178 ट्रक से कुछ लोग हरियाणा व चण्डीगढ़ से अवैध शराब की तस्करी कर पूर्वाचल एक्सप्रेस वे होते हुए बिहार ले जा रहे हैं ।

 खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम Read More  खेत में त्रासदी: रोटावेटर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

IMG-20230911-WA0003

रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई Read More रबी की बुआई के बाद सिंचाई की दरकार, नहरों की नहीं हुई सिल्ट सफाई

उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये चेकिंग लगाकर उक्त ट्रक को पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के 112 कि0मी0 पर घेरकर रोक लिया गया । चालक व सहचालक को गाड़ी से उतारकर नाम पता पूंछा गया तो चालक ने अपना नाम नरेन्द्र सिंह पुत्र नराता नि0 ग्राम बरनाला थाना पन्देखरा साहब पो0 वलदेव नगर जनपद अम्बाला हरियाणा उम्र करीब 55 वर्ष बताया व दूसरे व्यक्ति सहचालक ने अपना नाम जोगेन्द्र सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासी 616/18, शिव कालोनी सफीदो रोड़, झोटा फार्म के पास ग्राम जिन्द सिटी थाना जिन्द जनपद जिन्द हरियाणा उम्र करीब 44 वर्ष बताया।

किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी Read More किसानों के हर खेत तक पहुंचे नहर का पानी:मुख्य अभियंता संजय त्रिपाठी

उक्त वाहन में लदे माल की बिल्टी तलब की गई तो दिखा ना सके। ट्रक की तलाशी से राजधानी विस्की 750 मि0ली0 की 195 पेटियों में कुल 2340 बोतल1755 लीटर व राजधानी विस्की की 180 मि0ली0 की 285 पेटियों में कुल 13680 शीशी 4262.4 लीटर की कुल 480 पेटी 16120 बोतल/शीशी, 4217.4 लीटर शराब बरामद हुई । उक्त शराब के कागज मांगने पर दिखा ना सके ।

hfgjnbjbv

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र सिंह ने बताया कि हम लोग यह शराब चण्डीगढ़ से बिहार बेचने हेतु ले जा रहे हैं । हम लोग कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर अवैध शराब का कारोबार पवन कुमार पुत्र राम फल निवासी 349 BPO खेराती खेडा शहर फतेहाबाद हरियाणा व मनवीर सिंह उर्फ मन्नू पुत्र सत्यभान सिंह निवासी बयाना खेड़ा,

16 हिसार हरियाणा के साथ मिलकर करते है यह अवैध शराब हम लोग हरियाणा से लेकर बिहार सप्लाई करने हेतु जा रहे थे। उक्त के सम्बन्ध में थाना कूरेभार में मु0अ0स0 234/2023 धारा 419,420,467,468,471 भा0द0वि0 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

गिरफ्तार करने वाले टीम में

कूरेभार SHO श्री प्रवीण कुमार यादव, उपनिरीक्षक श्री रणेन्द्र कुमार सिंह एस.टी.एफ यूनिट प्रयागराज,उ0नि0 श्री सूर्यपाल सिंह HC संजय कुमार सिंह HC संतोष कुमार का0 रोहित सिंह किशन चन्द्र का0 नीरज यादव, का0 शनि कुमार शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel