राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए कांति सिंह का हुआ चयन

राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिए कांति सिंह का हुआ चयन

स्वतंत्र प्रभात:⁠-मनोज पाण्डेय 

दो,तीन और पांच सितम्बर को भिन्न-भिन्न स्थानों पर विभिन्न योगदानों के लिए होंगी सम्मानित

सुलतानपुर

जनपद की बहुमुखी प्रतिभा की धनी कवयित्री, साहित्यकार एवं प्रधानाध्यापिका कान्ति सिंह पत्नी विनोद कुमार सिंह निवासी खालिसपुर दुर्गा,छित्तेपट्टी सुलतानपुर का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए हुआ है। जो शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर 5 सितम्बर 2023 को सम्मानित होंगी।

Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर बरसेगी किस्मत, ये रहें सावधान  Read More Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों पर बरसेगी किस्मत, ये रहें सावधान


बताते चलें कि जनपद को गौरवान्वित करने वाली कान्ति सिंह मॉडल इंग्लिश प्राथमिक स्कूल वैदहा जयसिंहपुर सुलतानपुर में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। जिला स्काउट गाइड कमिश्नर (d.o.c.गाइड) एवं उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की जिला मंत्री पद पर भी आसीन हैं । शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और बच्चों में प्रतिभा निखारने के लिए समर्पित शिक्षिका के रूप में जानी जाती हैं।सांस्कृतिक कार्यक्रमों,खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल रहते हुए कई बार सरकारी ,गैर सरकारी संस्थानों, संगठनों के द्वारा सम्मानित हो चुकी हैं।

IAS Success Story: आईएएस सृष्टि देशमुख ने 23 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहली बार में हासिल की टॉप रैंक  Read More IAS Success Story: आईएएस सृष्टि देशमुख ने 23 साल की उम्र में रचा इतिहास, पहली बार में हासिल की टॉप रैंक

इनकी रचनाएं कई साझा संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। सर्वेश कांत वर्मा द्वारा लिखी यूपी बोर्ड की पाठ्य पुस्तक कक्षा 9 एवं कक्षा 10 में नगीन प्रकाशन एवं अनिल कुमार वर्मा 'मधुर' व डॉ. रामप्यारे प्रजापति की द्वारा लिखी गई आईसीएसई बोर्ड की पाठ्य पुस्तक सरल हिंदी व्याकरण कक्षा 9 एवं 10 में बालाजी प्रकाशन के सौजन्य से निबंध, कहानी एवं पद्य और इनके द्वारा बनाये गये कई चित्र भी सम्मिलित है। कई कवि गोष्ठियों एवं कवि सम्मेलनों में भी कविता पाठ कर चुकी हैं। कोरोना काल में इनके द्वारा की गई सामाजिक सेवा अत्यंत ही सराहनीय रही।

Success Story: किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं ये IPS अफसर, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम  Read More Success Story: किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं ये IPS अफसर, बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम 

अब तक इन्हें लगभग 50 सरकारी व गैर सरकारी सम्मान व पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। इनके पति विनोद कुमार सिंह हमेशा इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।आगामी 2 सितंबर को कवियत्री के रूप में कांति सिंह को कौण्डिन्य साहित्य सेवा संस्थान कादीपुर द्वारा और 3 सितंबर को  प्रयागराज में साहित्यिक सेवा के लिए गुफ्तगू संस्था  द्वारा सीमा अपराजिता सम्मान , तथा 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर  शासन द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जनपद के शिक्षकों, साहित्यकारों, प्रबुद्ध जनों,संगठनों, भूपेन्द्र नाथ वर्मा प्रबंधक रामरती कालेज ने बधाई तथा शुभकामनाएं ज्ञापित किया है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel