कुशीनगर : आकांक्षित ब्लॉक विशुनपुरा के गांवों की सड़के बदहाल,ओवर हेड टैंक बना हाथी का दांत
डुमरी गांव से मंसाछापर,बेतिया,विशुनपुरा, हिरनही, माघी कोठिलवा, बाजूपट्टी,पडरी पिपरपाती, बाजूपट्टी, सिंघापट्टी अहिरौली सुगौली चौराहा आदि गांवों की सड़क तो सड़क बदहाल है ही गांवों में लगा ओवर हेड टैंक सफेद हाथी का दांत हो गया साबित
ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार

विकास खंड बिशनपुरा क्षेत्र के आधा दर्जन मेन सड़कों पर बारीश होने पर जलजमाव व क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय ग्रामीण व राहगीर परेशान मुख्य सड़क डुमरी चौराहे से मंसाछापर बाजार तक लगभग तीन किलोमीटर गढ़ा होने से जलजमाव होने से सड़क बदहाल स्थिति में है। बुधवार को प्रधान राजिव मिश्रा ग्रामीणों ने विरोध जताया कि अनेकों बार विभाग व राजनीतिक गणों से शिकायत करने के बाद भी नहीं सुनवाई हुई । ग्राम प्रधान बेतिया उदयभान गोंड, प्रधान बिशनपुरा , प्रधान हिरनही जयचंद कुशवाहा, प्रधान माघी कोठिलवा नथुनी चौहान,बाजुपट्टी प्रधान जितेंद्र कुशवाहा, पड़री पिपरपाती प्रधान जवाहिर यादव, राजेश मद्धेशिया, दिपक राव, सतीश कुमार, मुकेश श्रीवास्तव, लोगों का कहना है ब्लाक मुख्यालय विशुनपुरा तक जाने वाली एक

मात्र सड़क लगभग पांच वर्षों से ऐसे बदहाल स्थिति में है सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली सड़क जो ब्लाक बिशनपुरा से पडरौना तक मंसाछापर बाजार में सैंकड़ों बच्चों व बच्चियों को स्कूल आने जाना लगा रहता है इस स्थिति में आए दिन स्कूल ड्रेस खराब हो जाता है जिससे अभिभावक परेशान व शिक्षक परेशान रहते हैं कई बार बच्चे गिर कर चोटिल हो जातें हैं । इसी तरह बांसी सिंघापट्टी मेन रोड से गांव होकर फुलवरिया स्थान तक जाने वाली सड़क पर दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली सड़क पुरी तरह से बदहाल स्थिति में है बिडिसी भुट्टी प्रसाद (विकलांग ) ने बताया कि इस में अनेकों बार लिखित शिकायत दिया गया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई आज तक गंदगी व किचड़ में आना जाना लगा है।

अहिरौली से सुगौली जोड़ने वाली सड़क हो या भैरोगंज बाजार से पुरर्नहा तक जाने वाली सड़क जो बिशनपुरा के डुमरा गांव के बिचो बिच निकले वाली सड़क जलजमाव स्थिति में है। मेन मार्ग से किन्नर पट्टी से माघी कोठिलवा होते हुए बिहार सिंचाई बंधे तक जाने वाली सड़क लगभग पांच किमी का रोड टुट कर ध्वस्त हो गया है वहीं पचमोड़वा चौंक से खिरकिया बगिचा मेन रोड तक जोड़ने वाली सड़क ध्वस्त। पडरौना/जटहा मेन रोड से पटहेरीया अबादकारी होते हुए बबुईया तक लगभग तीन किलोमीटर टुट कर गढ़ों में तब्दील हो गया है पांच बर्ष पहले हुआ था रिपेयरिंग। इन सड़कों को बनवाना जन हित में मरम्मत करवाना अति आवश्यक है।

Comment List