पत्रकार की हत्या के विरुद्ध पत्रकारों ने निकाला आक्रोश मार्च
कैंडल जलाकर दी विनम्र श्रद्धांजलि
बिहार के अररिया में पत्रकार विमल कुमार यादव की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या के बाद से प्रदेश भर में पत्रकारों में इसको लेकर आक्रोश है आये दिन पत्रकारों को टारगेट अपराधियों द्वारा किया जाता है
दिवंगत पत्रकार के परिजन को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ-साथ उसे सुरक्षा मुहैया कराने की मांग किया है इस आक्रोश मार्च में पत्रकार सहित स्थानीय लोग भी शामिल हुए,सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज,वीरपुर,
छातापुर,सुपौल सहित अन्य जगहों पर पत्रकारों ने यह आक्रोश मार्च निकाला और सरकार से मांग किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ वर्षों से अब तक बिहार में कुल 7 पत्रकारों की हत्या अपराधियों द्वारा की गई है लेकिन इसके बाबजूद भी सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं किया जा रहा है जिससे पत्रकारों की सुरक्षा संकट में नजर आ रही है।

Comment List