बगहा : खेत मे घात लाए बैठे मगरमच्छ का वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा

बगहा : खेत मे घात लाए बैठे मगरमच्छ का वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ा

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा, स्वतंत्र प्रभात । बगहा पुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थानांतर्गत हवाई अड्डा के समीप खेत से मगरमच्छ का वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर गंडक नदी में छोड़ दिया है। रेंजर प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि हवाई अड्डा से सटे मुनिलाल जी के खेत मे मगरमच्छ के होने की सूचना में तत्काल रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजा । जहां काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ पर काबू पाया गया। रेस्क्यू टीम में मुंद्रिका यादव,शंकर यादव,अमरेश चौधरी सहित दूसरे वनकर्मियों ने मगरमच्छ को खेत मे घेर कर पकड़ लिया और उसे बाद में गंडक नदी में छोड़ दिया। बतादें की मुनिलाल का खेत वीटीआर जंगल और कुछ ही फर्लांग की दूरी पर बह रही गंडक नदी के समीप है जहां अक्सर जंगली सरीसृप जीव जंतु सरकते हुए इन क्षेत्रों में चले आते हैं। इस घटना से पहले भी इस क्षेत्र से ऐसे जीवों का रेस्क्यू पूर्व में किया जा चुका है।रेंजर प्रवीण गुप्ता ने कहा कि ऐसे मौके पर लोगों को सैयम बरतते हुए बिना हानि पहुंचाए वन विभाग को सूचना देकर सहयोग करना चाहिए ताकि समय पर इन जीवों का रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जा सके ।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel