डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

तहसील करनैलगंज में अमीन को निलंबित करने के दिये निर्देश-डीएम

डीएम की अध्यक्षता में विभागीय कार्यो एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

तहसीलों में सबसे कम वसूली करने वाले अमीनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाही करने के निर्देश-डीएम

 

स्वतंत्र प्रभात 

रिपोर्ट-बृजभूषण तिवारी 

 ब्यूरो गोंडा। 

उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान Read More उप स्वास्थ्य केन्द्र भरुकहवा पर लटक रहा ताला, CHO डियूटी से गायब मरीज परेशान

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में विभागीय कार्यों एवं कर-करेत्तर राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डी समिति, श्रम विभाग, स्टांप, वाणिज्य कर विभाग, वन विभाग, खनन विभाग, नवीन परती, खलिहान, अवैध कब्जा, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, भू-राजस्व, स्टाम्प देय, विद्युत विभाग, बांटमाप, आईजीआरएस आदि पर समीक्षा की गई।

15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण Read More 15 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय का जिपं सदस्य ने किया लोकार्पण

जिसमें कम वसूली किये जाने पर संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये हैं कि वसूली में और तेजी लायें। बैठक में सीआरओ ने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली में तेजी लायें।

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि पुराने मुकदमों को गहनता पूर्वक देखते हुए अधिक से अधिक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


           वहीं बैठक में डीएम ने सभी तहसील के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि धारा 24 के मुकदमों को समय से अधिक से अधिक निस्तारण करें, ताकि धारा 24 का मुकदमा किसी भी तहसील स्तर पर लंबित न रहे। 
         बैठक में सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अपने अपने कार्यालय में समय से बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान समय से करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।      

   
         कर- करेत्तर एवं राजस्व वसूली की मासिक समीक्षा बैठक के दौरान वसूली की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चारों तहसीलों के तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को वसूली अधिक से अधिक बढ़ाए जाने की निर्देश दिए हैं।


    वहीं समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि सबसे कम वसूली करने वाले अमीनो के खिलाफ विभागीय कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समीक्षा के दौरान तहसील करनैलगंज में वसूली के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अमीन चंदन कुमार निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।


         बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि अपने-अपने कोर्ट में बराबर बैठकर अधिक से अधिक केसों का निस्तारण करें, सभी केसों की बराबर नियमानुसार सुनवाई करें।


              इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर, समस्त उप जिलाधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय, समस्त तहसीलदार, समस्त नायब तहसीलदार, आरटीओ बबीता वर्मा एवं एआरटीओ परवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, आबकारी अधिकारी, वाणिज्य कर विभाग, चकबंदी विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel