Kushinagar : आयरन लेडी एसडीएम भावना सिंह ने जब्त की बालू पर लगाई पुलिस का पहरा

जटहां बाजार थाना क्षेत्र के कटाई भरपुरवा गंडक नदी में हो रही थी बालू खनन

Kushinagar : आयरन लेडी एसडीएम भावना सिंह ने जब्त की बालू पर लगाई पुलिस का पहरा

सफेद सोना से बेलगाम लाल हो रहे थे बालू माफिया

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। "चाँद गगन से फूल चमन से रह नही सकता दूर यही हैं रीत यही दस्तूर" आज मन बहुत मनहूस है कभी नाव गाड़ी पर कभी गाड़ी नाव पर की कहावत बुजुर्गो ने जो कहा है सही कहा हैं वैसे  ही आज कुछ लोगों की हाल बन गयी हैं।आज सफेद सोने का काला करोबार कहे जाने सफेद बालू पर जो पहरा देख रहे हैं वह आयरन लेडी एसडीएम भावना सिंह के आदेश पर 36 घंटा से जटहां पुलिस पहरा दे रही है। वही एस डी एम की कड़े फैसले के भय से अवैध बालू खनन माफियाओं में भगदड़ ऐसी मची जैसे पैर तले जमीन खिसक गई हो तो वही गंडक तटवर्ती लोग एस डी एम के द्वारा की गयी कार्यवाही की सराहना करते थक नही रहे हैं। 

IMG_20230618_081620

बताते चले कि आज करीब तीन महिना से खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटाई भरपुरवा क्षेत्र के गंडक नदी में अवैध खनन और भंडारण का खेल पूरे गांव में बड़े पैमाने पर चल रहा था। जिस धंधे को देख सुनकर इलाके में आक्रोश था। जिसकी जानकारी होने पर आयरन लेडी एसडीएम खड्डा भावना सिंह ऐसे सफेद सोने ( बालू ) के धंधेबाज जो कभी बाज न आने वाले और अवैध जमाखोर माफियाओं को मनाने के लिए मन से कड़ी कल्पना की और 16 जून शाम 5 बजे बालू भंडारण अड्डा जटहां बाजार के लिए कुच कर शंकर जी के मंदिर बाग में बड़े पैमाने पर जमा लाखों की सफेद सोने के अड्डों पर पहुँच गयी जहा छापेमारी की मौके से बालू माफिया को मुखवीर द्वारा छापेमारी की सूचना मिलते ही मौके पर खड़ी 15 मिनट पहले ओवर लोड दो बालू लदी ट्राली लेकर बालू का डॉन चंपत हो गया । बताया जा रहा हैं एसडीएम को मौके से दो भंडारण मिले, जिसकी कीमत लाखों मे आकी जा रही हैं। लाखों रुपये की सफेद सोने की बरामदगी कर उस संपत्ति की रखवाली में जटहां थाने की पुलिस को पहरा लगा दी हैं और अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित खनन विभाग को त्वरित कार्यवाही हेतु अग्रेसित कर दी हैं। 

IMG-20230618-WA0018

विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक Read More विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से महिलाएँ बनेगी आत्मनिर्भर : विधायक

विदित हो कि गंडक नदी से बैलगाड़ी वालो से प्रति गाड़ी 450/ रुपया में जमाखोरी करवाते हैं और अपने एक ट्राली पर 5 बैल गाड़ी की बालू लादते हैं जिसकी मूल कीमत कुल 2250/ हुआ और एक ट्राली बालू दूसरे जगह पहुचाकर 6 से 7 हजार रुपया में बेचते हैं। आपको जानकार आश्चर्य होगा कि इस चमकते सितारों के धंधे में बालू कारोबार चलाने के लिए सिर्फ गंडक तट क्षेत्र के गांवों में सैकड़ो ट्रेक्टर ट्रालिया लोगों के दरवाजे पर खड़ी देखी जा सकती हैं।

जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम Read More जिला कारागार में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel