शारदा देवी मेमोरियल अंडर 16 टूर्नामेंट के फाइनल में कुंदन क्रिकेट क्लब ने बीएसए को 09 विकेट से हराया
शारदा देवी मेमोरियल अंडर 16 टूर्नामेंट के फाइनल में कुंदन क्रिकेट क्लब ने बीएसए को 09 विकेट से हराया
बरही एसडीओ हुई शामिल, परी कुमारी बनी मैन ऑफ द मैच
संवाददाता : बरही
बीएसए बरही की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 157 रन बना पाई। जवाबी पारी खेलने उतरी कुंदन क्रिकेट क्लब कुमारडुब्बी ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर लिया। मैन ऑफ द मैच परी कुमारी 59 रन व एक विकेट लेकर बनी। निर्णायक की भूमिका सोनी कुमारी व ऋषि कुमार, स्कोरर अनिशा कुमारी व कमेंटेटर सोनम कुमारी ने निभाया।
बतौर मुख्य अतिथि एसडीओ पूनम कुजुर शामिल हुई। एसडीओ पूनम कुजुर ने वीमेंस खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खिलाड़ी खेल में अनुशासन को बनाये रखें, जीत हार एक ही सिक्के के दो पहलू है। उन्होंने बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन की तारीफ करते हुए कहा कि संस्था खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास को लेकर कई काम कर रहा है।
Read More Hisar Airport: हरियाणा में धुंध के चलते हिसार एयरपोर्ट पर बदला विंटर शेड्यूल, दिल्ली की फ्लाइट रद्दबरही जैसे जगह में बच्चियों के बीच इतना शानदार खेल होना उनके प्रतिस्पर्धा को निखारने का काम करेगा। मैच को सफल बनाने में बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, संतोष शर्मा, बसंत ठाकुर, सक्षम कुमार, सचिन कुमार शामिल थे।

Comment List