गोपालगंज में श्री पीताम्बरा पीठ बगलामुखी की पूजा से भक्तों की भ्रान्तियो और भ्रमों का नाश होता है

गोपालगंज में श्री पीताम्बरा पीठ बगलामुखी की पूजा से भक्तों की भ्रान्तियो और भ्रमों का नाश होता है

गोपालगंज/सत्य प्रकाश 

 जिला मुख्यालय से तकरीबन अठारह किलोमीटर की दूरी पर कुचायकोट में स्थित है श्री पीताम्बरा पीठ बगलामुखी का मंदिर,जो प्रसिद्ध शक्तिपीठों में एक है l बगलामुखी पीले कमल से भरे अमृत के सागर के मध्य सोने के सिंहासन पर विराजमान हैं l

  एक अर्धचंद्र उनके मस्तक को शोभायमान करता है शक्ति पीठ बगलामुखी विभिन्न ग्रंथों में अलग अलग तरीके से वर्णित हैं कहीं द्विभुज तो कहीं चतुर्भुज के रुप में माता का वर्णन है
श्री पीताम्बरा पीठ बगलामुखी के पावन मंदिर गोपालगंज के संस्थापक महर्षि स्वामी शिवानंद परमहंस जी महाराज हैं l

  गोपालगंज में श्री पीताम्बरा पीठ की स्थापना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28  जो अब 27 हो गया है के समीप नया टोला कुचायकोट में वर्ष 2007 के मार्च महीने में की गयी थी   यह मंदिर कुचायकोट मुख्य बाजार से एक किलोमीटर की परिधि में स्थित है l

  इस मंदिर का शिलान्यास गोपालगंज जिले के तत्कालीन जिलाधिकारी मुरलीधर राय द्वारा किया गया था इस मंदिर में अनुष्ठान और विधिवत पूजा के लिए दूर दूर से भक्तों का आना होता है तथा ऐसी मान्यता है कि यहां पूजा और अनुष्ठान करने से नकारात्मक शक्तियों का नाश हो जाता है और शत्रु का दमन भी  श्रद्धालुओं के लिए यह शक्तिपीठ आस्था की मिशाल बन गयी है

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel