Exclusive: अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से हुई जीवा की हत्या

एक भी गोली नहीं हुई मिस, कितनी है कीमत, जानें इस गन के बारे में सब कुछ l

Exclusive: अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से हुई जीवा की हत्या

Lucknow Courtroom Murder: लखनऊ कोर्ट परिसर में हुए संजीव जीवा हत्याकांड में शूटर ने अमेरिकन रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था. आइए इस गन के बारे में जानते हैं l

Lucknow Courtroom Murder:

लखनऊ के कोर्ट परिसर में हुए शूटआउट ने यूपी पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है. पेशी पर लाए गए पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा (Saneej Maheshwari Jeeva) की कोर्ट रूम के अंदर गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजीव राठी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके शरीर में छह गोलियां मिली हैं l

सूत्रों के मुताबिक, शूटर ने हत्या में अमेरिकन मेड रिवॉल्वर का इस्तेमाल किया था. यानी एक भी गोली मिस नहीं हुई. आइए जानते हैं, उस रिवॉल्वर के बारे में जिससे जीवा को मौत के घाट उतार दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, जीवा की हत्या 357 बोर की अमेरिकन अल्फा रिवॉल्वर से की गई थी. इस रिवॉल्वर को बहुत शॉर्प माना जाता है. ये रिवॉल्वर 5 से 6 लाख रुपये में मिलती है. इस रिवॉल्वर का कारतूस भी महंगा आता है. एक कारतूस की कीमत करीब डेढ़ से दो हजार रुपये है. खास बात ये है कि ये रिवॉल्वर और इसका कारतूत भारत में प्रतिबंधित नहीं है.  शूटर को ये हथियार कहां से मिला, इसका पता पुलिस की जांच में चल सकेगा.

Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज Read More Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस भर्ती नियमों में किया बड़ा बदलाव, NCC प्रमाणपत्र पर मिलेगा अतिरिक्त वेटेज

बेहद ही शॉर्प था शूटर विजय का निशाना

संजीव जीवा हत्याकांड में विजय यादव नाम के एक शूटर को गिरफ्तार किया गया है. शूटर विजय जीवा के आने के पहले ही कोर्ट के बाहर बैठ गया था. जब संजीव के साथ ही शूटर विजय पीछे से कोर्ट रूम के भीतर गया और मौका मिलते ही कोट से रिवाल्वर निकाल कर जीवा पर पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. विजय का निशाना इतना सटीक था, रिवॉल्वर में मौजूद छह की छह गोलियां जीवा के शरीर में जा घुसीं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले छह गोलियों के निशान इस बात की पुष्टि करते हैं.

बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर  Read More बस्ती जनपद में मौतों के मामले में निजी अस्पताल हो रहे ब्लैकमेल , आईएमए बना तमाशगीर 


अस्पताल में एडमिट है शूटर

संजीव जीवा की हत्या का आरोपी विजय यादव अभी ट्रॉमा सेंटर में एडमिट है. ऐसे में पुलिस शूटर  की कस्टडी रिमांड के लिए अर्जी दाखिल करेगी. कोर्ट अगर शूटर को पेश करने के लिए कहता है तब उसे पेश करने की व्यवस्था की जाएगी. 

पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद Read More पुलिस के नाकामी की हो रही है चर्चा, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हैं चोरी की वारदातें, फिर भी परिणाम नदारद

संजीव जीवा हत्याकांड में एफआईआर दर्ज

संजीव जीवा की पुलिस अभिरक्षा में हत्या के मामले में वजीरगंज थाने में एफआईआर दर्ज हुई है. सब इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने हत्या को लेकर शूटर विजय यादव के खिलाफ तहरीर दी है. इंस्पेक्टर की तहरीर पर आरोपी विजय यादव के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, 7 सीएलए, लोक सेवक को चोट पहुंचाने समेत आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज हुआ है

 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel