गरीबो की जमीन हड़पने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही_जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जी

संलिप्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी दर्ज होगा एफ0आई0आर0_जिलाधिकारी दिव्या मित्तल

गरीबो की जमीन हड़पने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही_जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जी

जिलाधिकारी द्वारा कागजो में हेरी फेरी कर जमीन हड़पने के मामले का संज्ञान लेते हुये दो पूर्व तहसीलदार, एक पेशकार व दो लेखपालो सहित 08 लोगो पर एफ0आई0आर0 दर्ज कर की गयी कार्यवाही

 

गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल Read More गोला तहसील तिराहे पर नई पुलिया धंसने से हड़कंप,रातोंरात पैचवर्क कर भ्रष्टाचार छिपाने की कोशिश, गुणवत्ता पर उठे गंभीर सवाल

रिपोर्ट_रामलाल साहनी

स्वतंत्र प्रभात मीरजापुर

मीरजापुर।

Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स Read More Gold Silver Price: सोना-चांदी के भाव में आई तेजी, देखें आज के ताजा रेट्स

 

मंगलवार को गरीबो की जमीन साजिश के तहत हड़पने वाले भू माफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब Read More Highway Milestone: सड़क किनारे क्यों लगे होते हैं अलग-अलग रंग के माइलस्टोन? जानें क्या है इनका मतलब

भू माफियाओं के साथ संलिप्त अधिकारियों, कर्मचारियों के विरूद्ध भी एफ0आई0आर0 दर्ज कराते हुये विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने आज भू माफियाओं से मिलकर गरीबो की जमीन हड़पने में संलिप्त पाये जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही की गयी हैं। जिसकी जानकारी कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को दी।

उन्होने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि  शशांक शेखर गिरी पुत्र स्व0 राजेन्द्र गिरी निवासी शिवपुर उर्फ रसूलपुर, पोस्ट विन्ध्याचल, थाना विन्ध्याचल, जिला मीरजापुर द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है कि मीजा शिवपुर उर्फ रसूलपुर की आराजी नं0-611 व आनं0-612 मि0 खाता संख्या 137 पर अन्य खातेदारों के साथ मुसम्मात भगवन्ती देवी पत्नी स्व0 बैजनाथ के स्थान पर विपक्षी द्वारा बतौर साजिशन लेखपाल को प्रभाव में लेकर कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत का आदेश कराकर दूसरे के नाम दर्ज करा लिया गया है। इससे कतिपय भू-माफियाओं द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी सदर, मीरजापुर से कराई गयी। 


    उप जिलाधिकारी सदर द्वारा प्रस्तुत जाँच में इनकी शिकायत सही पायी गयी। तत्क्रम में संबंधित लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो, नायब तहसीलदार व संबंधित भू-माफियाओं के विरुद्ध थाना विन्ध्याचल में अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। श्री लालता व बच्चालाल पुत्रगण स्व0 दुलारे निवासी पटेहरा कलाँ, तहसील मड़िहान, जनपद मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि कतिपय भू-माफियाओं व संबंधित लेखपाल द्वारा फर्जी कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर लेखपाल द्वारा अपने पुत्र के नाम जमीन खरीद लिया गया। प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी मड़िहान से कराई गयी।

उप जिलाधिकारी मड़िहान द्वारा जाँच में शिकायत सही पायी गयी तथा स्पष्ट किया गया कि कुंवर प्रसाद लेखपाल द्वारा कूटरचित तरीके से किसी अन्य व्यक्ति के नाम वरासत कराकर उनसे अपने पुत्र के नाम जमीन बैनामा कराया गया है। तत्क्रम में थाना संतनगर में संबंधित लेखपाल के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। श्रीमती पूजा गुप्ता पत्नी स्व0 अजय गुप्ता, निवासिनी ग्राम मुकुन्दपुर पाहों, थाना कछवा, तहसील चुनार, जिला मीरजापुर द्वारा दिनांक 31.05.2023 को शिकायत की गयी।

कि संबंधित ए0डी0ओ0 पंचायत सीखड़ व ग्राम विकास अधिकारी पाहो द्वारा विपक्षी के प्रभाव में कूटरचित तरीके से गलत आदेश के द्वारा प्रार्थिनी की सम्पत्ति से पृथक किये जाने की नियत से परिवार रजिस्टर से नाम काट दिया गया। प्रश्नगत प्रकरण की जाँच उप जिलाधिकारी चुनार, मीरजापुर से कराई गयी। जाँच में शिकायत सही पायी गयी, जिसके क्रम में जिलाधिकारी, मीरजापुर के निर्देश पर संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारी को निलम्बित कर उनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करायी जा रही है। श्री लल्लू प्रसाद पुत्र भग्गू निवासी ग्राम भिस्कुरी, पोस्ट बरकछा मीरजापुर द्वारा इस आशय की शिकायत की गयी कि परिवार रजिस्टर में कूटरचित तरीके से कतिपय भू-माफियाओं के सहयोग से चिन्ता देवी द्वारा उनके चाचा की पुत्री बनते हुए फर्जी प्रविष्टि करा लिया गया व भू-माफियाओं द्वारा चिन्ता देवी से जमीन रजिस्ट्री कराकर विक्रय किया जा रहा है।


 प्रकरण में जिलाधिकारी, मीरजापुर द्वारा उप जिलाधिकारी सदर, खण्ड विकास अधिकारी सीटी व ए0डी0ओ0 पंचायत की संयुक्त टीम गठित कर जाँच कराई गयी। जाँच में शिकायत सही पायी गयी। भू-माफियाओं द्वारा कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर उक्त भूमि चिन्ता देवी के नाम वरासत कराकर तत्काल इस जमीन को अपने नाम विक्रय करा लिया गया। इससे स्पष्ट हुआ कि संबंधित भू-माफियाओं द्वारा लल्लू पुत्र भग्गू आदि की जमीन हड़पने के लिए ऐसा कृत्य किया गया है। संबंधित नू-माफियाओं व कूटरचित साक्ष्यों के आधार पर वरासत करने वाले अधिकारियों/कर्मचारी को व तथ्य से गलत बयान देने वाले पूर्व प्रधान के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।


 जिलाधिकारी द्वारा सर्वसंबंधित को निर्देशित किया गया कि कूटरचना व फर्जीवाड़े के आधार पर गरीबों/निःसहाय व्यक्तियों की भूमि/सम्पत्ति हड़पने वाले भू-माफियाओं एवं इनका सहयोग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध इसी प्रकार से कठोरतम कार्यवाही आगे भी की जाती रहेगी। 


    उपरोक्त प्रकरण में संलिप्त पाये जाने पर दो पूर्व तहसीलदार राजाराम यादव एवं विनोद कुमार सिंह तथा नायब तहसीलदार सदर लालचंद राम सहित एक पेशकार रमाशंकर तथा दो लेखपाल अरूण तिवारी, कुवर प्रसाद सहित 08 लोगो विरूद्ध के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की गयी तथा परिवार रजिस्टर में हेरी फेरी करने के आरोप में ग्राम पंचायत अधिकारी शिवराम सोनकर को भी जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पचायत राज अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel