बलिया : मुख्य आरक्षी की हार्ट अटैक से मौत

कुशीनगर जनपद के थाना तरायसुजान पर थे तैनात, आकस्मिक मौत से दुखी हैं थाना परिवार

बलिया : मुख्य आरक्षी की हार्ट अटैक से मौत

कुशीनगर । जिले के तरयासुजान थाना पर तैनात बलिया जनपद के मूल निवासी हेड कांस्टेबल नंदू कुमार सिंह की गुरुवार को आकस्मिक मौत हो गई, वह कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बताते चले तरयासुजान थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल नन्दकुमार सिंह की एक दिन पूर्व तबियत खराब हुई थी तो डाक्टर से दिखाया गया था। नंदू कुमार प्राइवेट आवास लेकर रहते थे। आज गुरुवार की सुबह नित्य दिन के भांति अपने दिनचर्या में थे कि अचानक अटैक हुआ और वह दम तोड़ दिए। सहयोगी पुलिस कर्मियो द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नन्दकुमार बेहद सरल स्वभाव के धनी व्यक्ति थे। जिनके निधन से पुलिस परिवार की मन काफी आहत एवं दुःखी है।

प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया की दिवान बेहद अनुशासित व्यक्तित्व आचरण के थे उनके निधन से थाने सहित उनको जानने वाले शोकाकुल है। थाना प्रभारी ने कहा हम सब दिवंगत आत्मा के शांती के लिए प्रार्थना करते है कि इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। उन्होंने बताया कि उनके परिवरिजनों को सूचित कर दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी उत्तर कोरिया के किम ने फिर से अमेरिका और दक्षिण कोरिया के खिलाफ परमाणु हमले की धमकी दी
International News उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि वह दक्षिण कोरिया...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नीl
संजीव-नी। 
संजीवनी।
संजीव-नी।। 
संजीव-नी।