
यमुना में नहाते समय डूबी दो चचेरी बहने,मौत ।
On
स्वतंत्र प्रभात
नैनी,प्रयागराज ।
लालापुर क्षेत्र के नौढिया यमुना घाट पर सोमवार को स्नान करने गई दो चचेरी बहने नहाते नहाते तेज धारा में चली गई ।
इस बीच आस पास स्नान कर रहे लोगो ने बचाव का प्रयास किया तब तक दोनो गहरे पानी डूब गई । सूचना पर पहुंची भीड़ ने काफी देर मशक्कत किया और दोनो को बाहर निकाला ।
तब तक दोनो की मौत हो चुकी थी । सूचना पर पहुंचे एसीपी संन्त लाल सरोज व लालापुर थाना इंचार्ज प्रभारी चन्द्रिका यादव ने शव को अपने कब्जे में लिया।
ग्राम प्रधान व परिजनों के कहने पर पंचनामा कर शव को परिजनों को सौंप दिया। क्षेत्र के नौढिया गांव निवासी अमरीश कुमार द्विवेदी उर्फ दीप द्विवेदी की पुत्री जागृति उम्र लगभग 16 वर्ष, व दिनेश कुमार द्विवेदी उर्फ पप्पू द्विवेदी की पुत्री श्रेया उर्फ परी उम्र लगभग 16 वर्ष एक छोटे भाई के साथ सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे दिन गांव के घाट पर यमुना स्नान करने के लिए गई थी ।
नहाते नहाते दोनों तेज धारा में चली गई और गहराई में जाकर डूबने लगी । दोनों को डूबते देख साथ गया भाई घाट की ओर दौड़ा और डूबने की सूचना दी । जब तक लोग यमुना में कूद दोनों को बचा पाते तब तक दोनो डूब चुकी थी ।
काफी देर के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला गया तो दोनो का दम निकल चुका था । घर सूचना पहुंची तो रोते विलखते परिजन घाट पर पहुंचे । इस बीच परिजनों का रोरोकर बुरा हाल हो रहा था । दोनो बच्चियां आपस मे चचेरी बहन थी ।
जागृति मां शिव कुमारी इंटर कॉलेज भटपुरा लालापुर की दसवीं की होनहार छात्रा थी। एक भाई और दो बहन में सबसे बड़ी थी उससे छोटी बहन कृतिका द्विवेदी 13 वर्ष, भाई रूद्र द्विवेदी 8 वर्ष का था ।
उनके परिजन छत्तीसगढ़ के रायपुर जनपद में ट्रक ड्राईवर थे। श्रेया एक भाई और एक बहन थी। श्रेया के.एल कान्वेंट स्कूल बारा की दसवीं की छात्रा थी। अपने भाई से बड़ी थी। भाई कृष्णा द्विवेदी उम्र 16 वर्ष उससे छोटा था।
पिता दिनेश द्विवेदी गुड़गांव दिल्ली में इलेक्ट्रीशियन डिप्लोमा कर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। गर्मी की छुट्टियों में घर आये थे ।
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

25 Sep 2023 14:54:45
दुनिया की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने भारत के आधार सिस्टम की सुरक्षा और गोपनीयता की कमजोरियों पर...
अंतर्राष्ट्रीय

25 Sep 2023 17:55:18
इंटरनेशनल न्यूज़ फिलीपीन के अधिकारियों ने दक्षिण चीन सागर से जुड़ी विवादित झील में चीनी तटरक्षक बल की ओर से...
Comment List