श्यामपुर ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिको से ठेके पर कराया जा रहा मनरेगा कार्य

श्यामपुर ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिको से ठेके पर कराया जा रहा मनरेगा कार्य

 

बेनीगंज/हरदोई

कोथावां ब्लाक के ग्राम पंचायत श्यामपुर में बाल उन्मूलन की उड़ाई जा रही है धज्जियां। जहां सरकार एक तरफ नाबालिक बच्चों को बंधुआ मजदूरी से मुक्त करा रही है, वहीं पर ग्राम पंचायत श्यामपुर के मजरा गोबिंदपुर के नजदीक गिरधारी बाबा देव स्थान के पास चक रोट मार्ग का निर्माण छोटे-छोटे नाबालिग बच्चों से करवाया जा रहा है। 

श्यामपुर ग्राम प्रधान द्वारा नाबालिको से ठेके पर कराया जा रहा मनरेगा

NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज Read More NHAI की नई पहल, टोल प्लाजा पर गंदा टॉयलेट दिखा तो मिलेगा 1000 रुपये का FASTag रिचार्ज

बच्चे मजबूर होकर अपनी जीविका चलाने के लिए कर रहे हैं मनरेगा का कार्य। जिन बच्चों के हाथ में किताब और कांपी होना चाहिए उन बच्चों के हाथ में फावड़ा थमाया गया है और ग्राम प्रधान मधू देवी द्वारा सरकारी नियमों का उल्लंघन कराया जा रहा है। पूरा मामला बीते गुरुवार का है। मौके पर मौजूद चक रोट मार्ग का निर्माण कार्य कर रहे संदीप पुत्र सुरेश ने बताया कि जिस कार्य को वह कर रहे हैं वो मनरेगा योजना के तहत् है, ही नहीं उन्होंने 150 रुपए मीटर करने के लिए कार्य को ग्राम प्रधान से ठेके पर लिया है। 

Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर  Read More Volkswagen की इन गाड़ियों पर मिल रही भारी छूट, जल्दी खरीदकर ले आएं घर

वहीं नाबालिक अनिल पुत्र कमलेश, विकास पुत्र कल्लू ने पूंछे जानें पर अपनी उम्र 17 वर्ष बताई जिस पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गणेश मिश्रा ने कहा कि उक्त कार्य मै अपनी ओर से करा रहा हूं कार्य का मस्टर रोल व आईडी जारी नहीं है। कहा कि सभी कार्य करने वाले पांचों लोग ग्राम पंचायत लोधौरा के हैं। हद तो तब हुई जब ग्राम पंचायत आधिकारी सन्तोष कुमार को मामले की जानकारी ही नहीं हुई उन्होंने तो क्षेत्रीय पत्रकार से ही पूछ लिया कि मुझे बताएं ये कार्य हो कैसे हो रहा है हालांकि उन्होंने माना कि अगर ऐसा किया जा रहा है

Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा  Read More Longest Train Route: ये है भारत का सबसे लंबा रेल मार्ग, ट्रेन 75 घंटे में पूरी करती है 4200 किमी की यात्रा

 तो गलत है मैं ग्राम पंचायतों में रोज तो नहीं पहुंच पाता हूं मौका मिलते ही रोजगार सेवक आदि उल्टा गेम कर देते हैं। मैं मौके पर जा कर देखता हूं। अब आगे से ऐसा नहीं किया जाएगा। हालांकि उपरोक्त मामले की शिकायत लोगों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी हरदोई से की गई है। सूत्र बताते हैं कि मामले की पोल खुलने से तिल मिलाए प्रधान प्रतिनिधि गणेश मिश्रा ने संबंधित टेक्निकल टीम से मिलकर कार्य कर रहे मजदूरों के आधार कार्ड व जरूरी कागजात एकत्रित किए हैं।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel