
नये यमुना पुल से युवक ने लगाया छलांग मौत
गोताखोर मनोज निषाद ने कड़ी मशक्कत के बाद बॉडी को निकला
स्वतंत्र प्रभात ।
प्रयागराज ।
कीडगंज थाना अंतर्गत नए यमुना पुल से युवक ने कूदकर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान आजमगढ़ निवासी रवि मौर्या के रूप में हुई है। मृतक के मामा ने बताया कि रवि बेंगलुरु में रहता था कल वह बेंगलुरु से प्रयागराज आया था आने के बाद उसका मोबाइल नहीं मिल रहा था
तो पता करने के लिए जब परिवार वाले प्रयागराज आए तो पता चला कि एक युवक नए यमुना पुल से कूद गया है। शव की शिनाख्त की गई तो वह रवि की ही थी। परिवार वालों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर रवि ने नदी में कूदकर क्यों जान दी ।जबकि वह बेंगलुरु से प्रयागराज होते हुए आजमगढ़ घर आ रहा था। पुलिस को रवि का कोई भी सामान मौके से नहीं मिला। शायद कोई व्यक्ति रवि के नदी में कूदने के बाद पूरा सामान लेकर भाग गया होगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List