आवास की जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई, अधेड़ की हुई मौत

आवास की जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई, अधेड़ की हुई मौत

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या।

मिल्कीपुर क्षेत्र के रामपट्टी गांव में जमीनी विवाद  को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले मारपीट में अधेड़ सुरज लाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। परिजन उपचार के लिए सीएचसी ले गए

जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबका पंचायत नामा घर आने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खंडासा क्षेत्र के रायपट्टी गांव निवासी  सूरज लाल पुत्र जग्गू  अपनी पत्नी मायावती के साथ रहता था, उसका भतीजा दीपू पुत्र मंगरु भी बगल में रहता था। दोनों को इंदिरा आवास मिला हुआ था। दीपू का इंदिरा आवास बन गय था

लेकिन सूरज लाल का इंदिरा आवास बनने में जमीन को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में सूरज लाल पुत्र जुग्गी को गंभीर चोट आई। ग्रामीणों ने सूरज लाल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा खंडासा ले गए जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचायत भराकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

घटना की  जानकारी के लिए जब थाना खंडासा के सीयूजी नंबर पर फोन किया गया तो नंबर बंद रहा। जिसके चलते खबर लिखे जाने तक पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी। फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि मारपीट में दूसरे पक्ष से घायल दीपू पुत्र शिवधारी समेत तीन लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel