4 दिनों से उप डाकघर का प्रिंटर खराब आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे ग्रामीण

4 दिनों से उप डाकघर का प्रिंटर खराब आधार कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे ग्रामीण

बाराबंकी

 

ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड को लेकर एक बड़ी समस्या बनी हुई है जिसको लेकर सरकार द्वारा कुछ विभागों को जैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस को आधार कार्ड बनाने की तथा संशोधन करने की जिम्मेदारी दी गई है उसके बावजूद भी ग्रामीण इधर उधर भटक रहे हैं 

मामला बाराबंकी जनपद के नवाबगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले उप डाकघर हरख का बताया जा रहा है जहां पर बीते लगभग 4 दिनों से उप डाकघर का प्रिंटर खराब होने के कारण दर्जनों ग्रामीण आते हैं और पोस्ट ऑफिस का दरवाजा खटखटा कर वापस चले जाते हैं 

आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप Read More आधा अधूरा काम करा कागजो पर काम पूर्ण  दिखाये जाने के आरोप

उन्हें क्या पता कि यहां का प्रिंटर कब सही होगा और कब उनके नन्हे-मुन्ने बच्चों के आधार कार्ड बनेंगे और जो आधार कार्ड गलती से गलत पते पर बने हुए हैं वह कब सही होंगे समस्त जानकारी को लेकर जब उप डाकघर के बाबू के नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि चार-पांच दिनों से प्रिंटर खराब पड़ा हुआ है और जल्द ही बनकर आ जाएगा उसके बाद आधार कार्ड का कार्य जारी कर दिया जाएगा

नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान, Read More नरवल में चेकिंग,दो भारी वाहन सीज,65 गाड़ियों पर 4,27 लाख का चालान,

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel