
एस एस पी के निर्देश पर चले अभियान में पांच वारंटी गिरफ्तार
स्वतंत्र प्रभात
रुदौली, अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक मवई ने वारंटीयों को पकड़ने का रविवार को अभियान चलाया।पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में पांच वारंटी पकड़े गये।प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक गुलाम रसूल सिपाही जितेन्द्र यादव,राम आश्रय यादव आदि ने सबसे पहले ग्राम मवई के जियालाल पुत्र सुखराम रावत को पकड़ा।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जियालाल हिस्ट्रीशीटर है।इसके अलावा ग्राम रामदीन पुरवा मजरे अशरफनगर के अमर सिंह पुत्र मर्जीराम रावत को उन्हीं के घर से गिरफ्तार कर लिया।ग्राम बादे का पुरवा मजरे नरौली के दो वारंटी राधे पुत्र राजाराम तथा लल्लू पुत्र संतराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।ग्राम पकड़ीया गांव के मो0 गौस पुत्र स्व0 फकई को भी पुलिस पकड़ कर थाने ले आयी।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि यह सभी वारंटी पेशी के दौरान न्यायालय में अनुपस्थित रहते थे।न्यायालय ने इन लोगों के विरुद्ध वारंट जारी कर दिया।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये वारंटीयों को जेल भेज दिया गया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List