भ्रष्टाचार के खुलासे के भय से नहीं दे रहे सूचनाएं

आवेदक द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम द्वारा चाही थी ग्राम पंचायत नरहर मे कराए विकास कार्यों से जुड़ी सूचनाएं

भ्रष्टाचार के खुलासे के भय से नहीं दे रहे सूचनाएं

लखीमपुर खीरी । एक तरफ सरकार जहां सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाने तथा भ्रष्टाचार पर प्रभावी अंकुश लगाने की मंशा से सूचना का अधिकार रूपी हथियार आम आदमी को दिया है पर ठीक इसके विपरीत ही चलने को कसम खाए कर्मचारी अधिकारियों खड़े दिखाई दे पढ़ रहे हैं उन्होंने भी कसम खाई है कि हम सूचनाएं नहीं देंगे ऐसा ही एक ताजा मामला प्रकाश में आया है।
 
विकासखंड फूलबेहड की ग्राम पंचायत नरहर निवासी आवेदक विश्राम द्वारा एक सूचना आवेदन खंड विकास अधिकारी को प्रेषित करते हुए 5 बिंदु आधारित सूचना चाही थी जिसमें शौचालय एवं पीएम आवास में की गई धांधली तथा मनरेगा में हुए भ्रष्टाचार संबंधित जानकारी थी मिल गई होती।
 
जानकारी तो भारी भ्रष्टाचार स्वयं ही सामने आ जाता अपनी गर्दन फसते  देख नहीं दी जा रही सूचना प्रथम अपील में भी नहीं दिलवाई जानकारी सूचना आवेदक द्वारा द्वितीय अपील विरुद्ध जन सूचना अधिकारी विकासखंड फूलबेहड़ जिला के विरुद्ध योजित किए जाने की बात कही है अब देखना यह है कि उपरोक्त मामले पर विभागीय जिम्मेदार क्या निर्णय लेते हैं दिलाते हैं सूचनाएं या फिर यूं ही उड़वाते रहेंगे सूचना का अधिकार अधिनियम का मखौल।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel