सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की दर्दनाक मौत
स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर।
स्कूल से लौट रही शिक्षिका का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मिझौडा चीनी मिल के पास शिक्षिका आराधना वर्मा स्कूल से छुट्टी होने के पश्चात स्कूल के टीचर मनोज के साथ प्रतिदिन की भांति अपने घर वापस जा रही थी।
तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली पर गन्ना लादकर चीनी मिल जा रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर के संपर्क में आने से शिक्षिका मोटरसाइकिल से गिर गई। कमर और पैर के ऊपर से ट्रैक्टर का चक्का निकल गया।जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही साथी अध्यापक मनोज बाल-बाल बच गए।
शिक्षिका कटेहरी शिक्षा क्षेत्र के रासलपारा प्राइमरी पाठशाला में तैनात थी। शिक्षिका आराधना वर्मा पत्नी रवि वर्मा उम्र 38 वर्ष अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कसेरुआ गांव की रहने वाली थी। वहीं घटना की सूचना परिजनों को होने पर कोहराम मचा हुआ है।
Comment List