पांच दिन पूर्व गायब नूर मुहम्मद का पुलिया के नीचे बोरे में मिला शव
हत्यारों ने निकाल ली हैं मृतक की दोनों आंखें
दिन पूर्व गायब 22 वर्षीय युवक की लाश राहगीरों ने देखा। लाश बोरे में भरी हुआ थी और बोरे से दुर्गंध आ रहा थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की पहचान करायी व शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के रहने वाले 22 वर्षीय नूर मोहम्मद पुत्र स्व अली अहमद मंगलवार को घर से गायब हो गया था। परिवार के लोग अपने रिश्तेदारी में खोजबीन कर रहे थे। उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी। शनिवार को बाकी नकटा नाला में प्लास्टिक के बारे में शव देख ग्रामीण शोर किये। यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। धीरे धीरे भीड़ इकट्ठी हो गयी। किसी ने थाने पर सूचना दिया। मृतक तीन भाइयो में सबसे छोटा था। पिता का चार वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। मृतक की माता फातिमा चौराहे पर सब्जी बेचकर जीवन यापन करती है। बेटे की हृदय विदारक मौत से रो रोकर बुरा हाल है। नूर मुहम्मद की हत्या आशिक मिजाजी में होने की संभावना जतायी जा रही है। सीओ पंचम लाल ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Comment List