आखिरी ओवर में हारी 5 रनों से भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची 7वीं बार फाइनल में

आखिरी ओवर में हारी 5 रनों से भारतीय टीम, ऑस्ट्रेलिया टीम पहुंची 7वीं बार फाइनल में

स्वतंत्र प्रभात।

महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूक गई तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 7वीं बार फाइनल में जगह बनाई। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकरार थी, लेकिन दीप्ती शर्मा जीत नहीं दिला पाईं। कप्तान हरमनप्रीत काैर 52 रन बनाकर रन आउट हो गईं, जिसके बाद विकेटकीपर रिचा घोष भी 14 रन बनाकर चलती बनीं। हरमनप्रीत के अलावा शैफाली वर्मा 9, स्मृति मंधाना 2 तो यास्तिका भाटिया 4 रन बना सकीं।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का लक्ष्य दिया। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने 7 चौकों की 1 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली । उनकी जोड़ीदार एलिसा हीली ने 26 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली। एशले गार्डनर ने भी 18 गेंदों में 31 रनों की पारी खेल टीम के स्कोर में योगदान दिया। उनके अलावा कप्तान मेग लैनिंग ने 33 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली। एलिस पेरी ने नाबाद 2 रनों की पारी खेली।

भारतीय टीम की ओर से शिखा पांडे ने 2 विकेट चटकाए, जबकि दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट हासिल की।

दोनों टीमों का प्लेइंग-11

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (सी), ऋचा घोष (डब्ल्यू), दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा, शिखा पांडे, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह

ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (डब्ल्यू), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (सी), एशलेग गार्डनर, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन



About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel