रेल सफर में नहीं मिल रहा शुद्ध खाने का समान वेंडर कर रहे यात्री स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

रेल व्यवस्था में वेंडरो के साथ मगजमारी कर एजेंट काट रहे मलाई

रेल सफर में नहीं मिल रहा शुद्ध खाने का समान वेंडर कर रहे यात्री स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

रेल यात्रा में नही मिलता शुद्ध खाने के समान यात्री रहे सावधान

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

ओमप्रकाश भास्कर

छितौनी, कुशीनगर।गोरखपुर-नरकटियागंज रेलखंड के पनियहवां, खड्डा, कप्तानगंज एवं गोरखपुर होकर जाने वाली एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियों तथा स्टेशनों पर अवैध वेंडरों की भरमार है। इस रूट पर अवैध रूप से बिहार व यूपी के वेंडर हानिकारक खाद्य सामग्री प्राइवेट अशुद्ध पानी बोतल आदि सामग्री बेंचकर यात्रियों के स्वास्थ्य व सफर की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इस धन्धें में लिप्त एक वसूली एजेंट का वेंडरों से 6 हजार रुपये वसूली का आडियो भी सामने आया है। यात्रियों ने रेल प्रशासन से इसे बंद करने व अधिकृत दुकानों से ही खाद्य सामग्री बेचने की मांग की है। अब देखना होगा कि रेल प्रशासन इन अवैध वेण्डरों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।

IMG-20230218-WA0070

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

बताते चले कि गोरखपुर नरकटियागंज रेल खंड पर गुजरने वाली ट्रेनो में सूत्रों द्वारा बताया जाता है की स्टेशनों पर लगभग 70 से ज्यादा वेंडर यात्रियों को खाने- पीने की सामान सुरक्षा कर्मचारियों के सामने बिना भय के बेच रहे हैं।इसके लिए 6 हजार रुपये एक वेंडर को प्रति माह जमा करने पड़ते हैं।वसूली करने वाले एजेंट का आडियो सामने आया है ,इसमे एजेंट कह रहा है कि सामान बेचने के एवज में 6 हजार रुपये देना पड़ेगा। काम करने के लिए कप्तानगंज में आकर मिलना पड़ेगा। इस धंधे में जुड़े कुछ वेंडरो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि एजेंट के आदमी ट्रेनो में घुमते रहते हैं, बिना पैसा जमा किए यदि कोई पकड़ा गया तो उसको पकड़ कर चालान कर दिया जाता है। कई बार यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने- उतरने में वेण्डरों का सामना करना पड़ता है। ट्रेन यात्रियों ने बताया कि डब्बे में खाद्य सामग्री आदि बेचने वाले ज्यादा कीमत वसूलते हैं साथ ही रेलवे की पानी बोतल की जगह प्राइवेट कम्पनी का पानी अधिक रेट पर दे रहे हैं। सामान भी शुद्ध नहीं देते हैं।इनमे कुछ मनबढ़ वेण्डर यात्रियों से उलझ जाते हैं यात्रियों ने जिम्मेदार कर्मचारी भी है बेखबर रहते हैं।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel