
छितौनी नगर पंचायत में सरकारी सुविधा से वंचित पात्र परिवारों की सूची तैयार
639 टोटल फॉर्म नगर पंचायत कार्यालय में हुआ जमा
सरकारी सुविधा के लिए शिविर में पहुंचे जरूरतमंद लोग
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
छितौनी, कुशीनगर। प्रदेश सरकार के मंशा के अनुरूप सरकारी योजनाओं से शहर में निवास कर रहे गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मुहैया कराने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक नगर पालिका व नगर पंचायतों में शिविर लगाकर पात्रों की सूची तैयार करने का अभियान चल रहा है।
इसी के क्रम में नगर पंचायत छितौनी कार्यालय के प्रांगण में दो दिवसीय शिविर लगाया गया, जिसमें नगर के समस्त पत्र लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन निराश्रित महिला पेंशन राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड पीएम आवास योजना एवं पीएम सम्मान निधि योजना से संबंधित फार्म कलेक्ट किया गया।
इस दौरान डूडा के 2 कर्मचारियों के सहयोग से 13 और 14 फरवरी को 639 टोटल फॉर्म कार्यालय में जमा किया गया। जिसमें 335 आवास वृद्ध पेंशन 36 आयुष्मान कार्ड 15 राशन कार्ड 17 निराश्रित महिला पेंशन 13 दिव्यांग पेंशन पीएम निधि योजना फार्म शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रशांत कुमार मिश्रा हरेंद्रपति तिवारी उपेंद्र उपाध्याय जितेंद्र यादव विजय कुमार दुबे मिंटू गिरी गोलू तिवारी अवनीश सिंह संतोष कुशवाहा भानु प्रसाद सतीश कुमार छोटेलाल रविंदर चौहान वह समस्त जनता पारसनाथ चौकीदार शारदा आरती देवी कन्हैया फेकू रामवृक्ष केवट गंगा लड्डू तिवारी विक्रम इरशाद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List