खेलों से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को मिलता है आगे बढ़ने का अवसर,क्रिकेट से ही अंत्योदय की परिकल्पना हो रही है साकार ,, राकेस प्रताप सिंह

जब तक जिंदा रहूंगा तब तक होता रहेगा टूर्नामेंट, उमेश सिंह 

खेलों से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को मिलता है आगे बढ़ने का अवसर,क्रिकेट से ही अंत्योदय की परिकल्पना हो रही है साकार ,, राकेस प्रताप सिंह

 क्षेत्र के गंन्ना  कांटा मैदान में दीनदयाल उपाध्याय  की पुण्यतिथि पर पूर्व प्रमुख उमेश सिंह द्वारा आयोजित किया गया विशाल टूर्नामेंट 

स्वतंत्र प्रभात 

राजेश कुमार 

रायबरेली- सतांव पंडित दीनदयाल उपध्याय की पुण्यतिथि पर क्षेत्र के गंन्ना  काटा मैदान में बिशाल किक्रेट टूनामेंट का आयोजन किया गया।जिसके मुख्य अतिथि हरचंदपुर के पूर्व विधायक राकेश प्रताप सिंह रहे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच उन्नाव लखनऊ के मध्य खेला गया। अपने उदघाटन भाषण में श्री सिंह ने आयोजक सतांव के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेंश प्रताप सिंह की प्रसंशा करते हुऐ कहां कि इस तरह के खेल आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलता है।rrrrrrrrrrrrrrr22222222222222


क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो देश के ग्रामीण क्षेत्रों मे बहुत खेला जाता है। ऐसे आयोंजनों से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की परिकल्पना साकार हो रही है। टूनामेंट के आयोजक उमेंश सिंह ने मुख्य अतिथि श्री सिंह का  माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। पूर्व प्रमुख द्वारा लगातार दो  वर्षों से किक्रेट टूनामेंट का आयोजन किया जा रहा है। पूर्व प्रमुख उमेश प्रताप सिंह क्षेत्र में अन्य सामाजिक कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं उनका यह प्रयास क्षेत्र के युवा क्रिकेटरों के लिए एक मौका साबित होने की संभावना है।


उद्घाटन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्नाव की टीम 15 ओवर में लखनऊ टीम को 178 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लखनऊ की टीम 178 रन का लक्ष्य 12 ओवर में प्राप्त कर लिया । टूर्नामेंट में प्रथम इनाम दो लाख ग्यारह हजार  व द्वितीय इनाम  एक लाख इक्कीस हजार  रखा गया है ।

कार्यक्रम में सतांव के प्रधान संघ अध्यक्ष अमिता बाजपेई के पति समाज सेवी  राजेश बाजपेई भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह खीरों के भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवराम सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य धुन्नी सिंह हरचंदपुर भाजपा संयोजक कृष्ण जीवन तिवारी पूर्व भाजपा संयोजक हरचंदपुर श्री लल्लन पांडे पूर्व मंडल अध्यक्ष सतांव देवी सहाय जेडी सिंह स्यामू सिंह लाले रामू सिंह सुशील सिंह   ,शिवराज वर्मा गोझरी के पूर्व प्रधान उदय भान सिंह व्यापार मंडल  के अध्यक्ष लाला गुप्ता सहित सैकडों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel