महिला समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

महिला समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।मामला महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत जैतुपुर जामू कला गांव का है।गांव निवासिनी चंद्रावती पत्नी राम तीरथ अग्रहरी  महरुआ थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे अनायास  सरोजा पत्नी स्वर्गीय राजमणि रंजीत पुत्र रामआसरे निवासी सेमरी जिला सुल्तानपुर व शिवानी पुत्री स्वर्गीय राजमणि शिवम पुत्र स्वर्गीय राजमणि निवासी जैतपुर जामूकला  के द्वारा भद्दी भद्दी गाली देते हुए लात घुसा डंडे से पिटाई कर दी गई। आरोप है जाते समय विपक्षियों ने जान से मारने की धमकी दी। वहीं पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार के खिलाफ नामजद मुकदमा संबंधित धाराओं में दर्ज कर लिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel