सिगरेट चिलम बाजों से अपने बच्चों को रखे दूर नहीं तो वह भी मारेगा फूक : थानाध्यक्ष
गांव चौपाल में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने ग्रामीणों को जागरूक
ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात
उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी गौ तस्करी हो रही हो कही जुआ हो रहा हो शराब बन रही हो तो हमें गोपनीय तरीके से जानकारी दे। क्योंकि आपकी भलाई पुलिस करेगी और आप भी अपने बच्चों पर नजर रखे गलत संगत से दूर रखे इस लिए कि आज कल जो युवा सिगरेट का कस लगा रहे हैं चिलम का फूक मार रहे हैं ऐसे युवाओं से अपने बच्चें को दूर रखे इस लिए कि ऐसे गलत लोगों के साथ रहकर आपका होनहार बेटा भी सिगरेट का कस और चिलम का एक दिन फूक मारना शुरू कर देगा तो उसे सुधारना मुश्किल हो जायेगा।
उन्होंने कहा आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं निर्भीक निडर होकर पठन पाठन का कार्य कर रही हैं, यदि इस दौर में मनचले युवक कही युवतियों को फब्तियां कसने जैसी हरकतें करते दिखाई दे तो हमें बताएं, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी हैं।

Read More इटियाथोक ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत की सामान्य बैठक सम्पन्न, विकास प्रस्तावों को मिली मंजूरीग्राम पंचायत कस्बा जटहां बाजार के ग्राम प्रधान द्वारा गांव चौपाल की व्यवस्था बनाई गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गणतंत्र दिवस पर सकुशल संपन्न हुई पर्व की थानाध्यक्ष को बधाई दिया गया। गांव चौपाल में उपस्थित मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह,विक्रम अजीत राय को बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा, ग्राम सभा सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मानित जनता और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

Comment List