सिगरेट चिलम बाजों से अपने बच्चों को रखे दूर नहीं तो वह भी मारेगा फूक : थानाध्यक्ष 

सिगरेट चिलम बाजों से अपने बच्चों को रखे दूर नहीं तो वह भी मारेगा फूक : थानाध्यक्ष 

गांव चौपाल में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने ग्रामीणों को जागरूक

ऑनलाइन न्यूज चैनल स्वतंत्र प्रभात 

कुशीनगर। जिले के जटहां बाजार थानाध्यक्ष ने गणतंत्र दिवस की शाम को बिहार बार्डर कस्बा जटहां बाजार में गांव चौपाल लगा ग्रामीणों को जागरूक कर सुरक्षा का विश्वास दिलाया। थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार ने बताया हैं कि गणतंत्र दिवस पर बार्डर के आस पास के गांवो में शासनादेश के मुताबिक गांव चौपाल कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। इसी के निमित्त आज गुरुवार को गांव चौपाल का आयोजन किया गया है। उन्होंने चौपाल में महिलाएं और युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि जटहां बाजार बार्डर का एरिया है किसी भी अपराधिक गतिविधि पर नजर रखे दिखने पर उसकी गतिविधियों को पुलिस को सूचना दे, ताकि अपराध रोकने में पुलिस को मददगार साबित होगा, सूचना नहीं देना किसी प्रकार के अपराध को छिपाना भी एक अपराध होता हैं। इस लिए कोई सूचना दबाना नही चाहिए पुलिस आपकी सुरक्षा और भलाई के लिए ही तैनात हैं। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने आपकी रक्षा सुरक्षा के लिए ही डायल नंबर 108 112 102 वाहने लगाई हैं, निडर निर्भीक होकर नंबर डायल कर सूचना दे। आपको संतुष्ट रखना ही मेरा मकसद है।

उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि क्षेत्र में शराब तस्करी गौ तस्करी हो रही हो कही जुआ हो रहा हो शराब बन रही हो तो हमें गोपनीय तरीके से जानकारी दे। क्योंकि आपकी भलाई पुलिस करेगी और आप भी अपने बच्चों पर नजर रखे गलत संगत से दूर रखे इस लिए कि आज कल जो युवा सिगरेट का कस लगा रहे हैं चिलम का फूक मार रहे हैं ऐसे युवाओं से अपने बच्चें को दूर रखे इस लिए कि ऐसे गलत लोगों के साथ रहकर आपका होनहार बेटा भी सिगरेट का कस और चिलम का एक दिन फूक मारना शुरू कर देगा तो उसे सुधारना मुश्किल हो जायेगा।

उन्होंने कहा आज प्रदेश में बेटियां सुरक्षित हैं निर्भीक निडर होकर पठन पाठन का कार्य कर रही हैं, यदि इस दौर में मनचले युवक कही युवतियों को फब्तियां कसने जैसी हरकतें करते दिखाई दे तो हमें बताएं, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना मेरी जिम्मेदारी हैं।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण Read More नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा ने भदोही के फूलबाग (गोपीगंज) स्थित बिजली बिल राहत योजना शिविर का किया निरीक्षण

IMG_20230126_213141

उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल  Read More उमेश गोस्वामी ने खोली डा० बृजेश शुक्ला व सीएमओ के भ्रष्टाचार की पोल 

ग्राम पंचायत कस्बा जटहां बाजार के ग्राम प्रधान द्वारा गांव चौपाल की व्यवस्था बनाई गई थी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा गणतंत्र दिवस पर सकुशल संपन्न हुई पर्व की थानाध्यक्ष को बधाई दिया गया। गांव चौपाल में उपस्थित मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, उप निरीक्षक महेंद्र सिंह,विक्रम अजीत राय को बुके और अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज विश्वकर्मा ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा, ग्राम सभा सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्य सम्मानित जनता और ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही।

स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क। Read More स्वतंत्र प्रभात की खबर का बड़ा असर। लालापुर में अवैध खनन पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई! पुलिस ने तोड़ा माफियाओं का पूरा नेटवर्क।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel