तीन दिनों की विशाल करिकर्म के साथ सम्पन्न हुवा असम प्रादेशिक योगों सम्मेलन की 103 बर्ष के बिलाशिपारा अधिवेशन

5 किलोमीटर लंबी विशाल रैली में निकले दस हाज़ारो से अधिक लोग। राजस्थान, चंडीगढ़ से पहुंचे सर्वभारतीय संगठन के पदाधिकारी ।

तीन दिनों की विशाल करिकर्म के साथ सम्पन्न हुवा असम प्रादेशिक योगों सम्मेलन की 103 बर्ष के बिलाशिपारा अधिवेशन

स्वतंत्र प्रभात 
 
असम में रेहरही प्राचीन समुदाय में से एक है नाथ योगों सम्प्रदाय। प्रदेश में समुदाय के लोग तकरीबन हर जिले में बसे हुए है  कुल आबादी 43 लाखों से ज्यादा है। योगों  समुदाय के प्रमुख संगठन "असम प्रादेशिक नाथ योगी सम्मेलन" जो की असम में द्वितीय सबसे पुरानी संगठन है 1919 में गठन किया गया था। इस बार असम के धुबूरी जिले के विलाशिपारा के स्वर्गीय महेष्वर देव नाथ समनन्य क्षेत्र हेलाघाड़ी में सम्मेलन के 103 बर्ष के अधिवेशन 20,21,और22 जनवरी 2023 तीन दिनों की विशाल कारिक्रमो के साथ आयोजित किया गया।
 
प्रथम दिन योनि 20 जनवरी को कर्मचुसी अनुसार सुबह 6 बजे  शुकेश चंद्र नाथ के संचालन में पर्यावरण निराकरण एवं सन्तोष कुमार नाथ , फ़ागुराम नाथ द्वारा बृक्ष रूपन, कांतेस्वर नाथ,सुधांशू नाथ के जरिए  योग शिविर का शुभारंभ कर शहीद तर्पण, गुरु गोरखनाथ की तस्वीरों के आगे प्रदिप प्रज्ज्वलित कर गुरु वंदना के बाद माल्यर्पण किया गया। स्वामी कैवल्य नाथ महाराज जी के जरिए रुद्रायज्ञ अनुष्ठान की संचालन किया पुरहित सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष लखीराम नाथ ने। दुपहर 12 बजे से" प्राचीन कामरूप में नाथ धर्म दर्शन युग साधना चर्चा " बिषय पर चर्चा किया गया, चर्चा में असम के नाथ समुदाय के बरिस्ट शिक्षाविद, लेखक, साहित्यकार, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। असम के । 2 बजे ग्रन्थागार,सहित बिभिन्न स्टॉल का   शुभारंभ किया ।शाम को सम्मेलन के सभी भातृ संगठनों में प्रमुख नाथ योगों (पंडित) पुरहित सम्मेलन,नाथ योगी महिला सम्मेलन, नाथ साहित्य परिषद,नाथ योगी युवा परिषद,   की प्रतिनिधि सभा की गई।
 
दुसरे दिन 21 जनवरी सुबह परिवेश निराकरण के बाद   सम्मेलन के  अ विभिन्न जिले से पधारें  जिला समिति के प्रतिनिधि दल एवं केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने  मिलकर एक विशाल क्षेत्रों में फैले  103 बर्ष पूर्ति के उपलक्ष्य में सजाया गया 103 पताका फहराया कर कारिक्रम अनुसार दुपहर को नाथ योगों उन्नयन परिषद के अध्यक्ष बेनुधर नाथ के अध्यक्षता में खुले अभिबर्तन में " साम्प्रतिक परिस्थिति में "असम में बसे हुए नाथ योगी समुदाय के लिए ऑटोनुमास सेटेलाइट कॉउन्सिल के जरूरत" के उपर निर्दिष्ट भक्ता के रूप में असम प्रादेशिक योगी सम्मेलन के मुख्य  सलाहकार धीरेन नाथ ने महत्वपूर्ण भाषण दिया।
 
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में असम सरकार कैबिनेट मंत्री रंजीत दास, नाथ योगों छात्रा संघ के अध्यक्ष लक्षण नाथ , साधारण सचिव अरबिंद नाथ ने समुदाय के सामाजिक, राजनीतिक, संस्कृतिक , शिक्षा ऊपर महत्व देते हुए आनेवाले पीढ़ी के लिए सिंता जताते हुए अपनी भाषण दिए। 
 
अंतिम दिन के कारिक्रम में सुबह पर्यावरण निराकरण योग प्राणायाम के बाद असम के बिभिन्न जिले से एकत्रित हुए जिला प्रतिनिधिओ के साथ स्वर्गीय महेष्वर देव नाथ समनन्य क्षेत्र से हेलाघाड़ी नगर तक 5 किलोमीटर लंबी एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें  दस हाज़ारो से अधिक लोग शामिल हुए। नाथ योगी जिंदाबाद, हर हर महादेव, नाथ योगी सेटेलाइट ऑटोनुमास कॉउन्सिल हमारा मांग सरकार पूरा करे, आदि नारेबाजी करते हुए दिखाई दी।
 
रैली के बाद विशाल मंडप में असम प्रदेश नाथ योगी सम्मेलन के नव निर्वाचित अध्यक्ष धीरेन नाथ के अधक्षता बैठक की गई। बैठक में  योगों गुरू शिवनाथ जी महाराज, योगी गुरु कवल्य नाथ महाराज, बोरखोला क्षेत्र के पूर्व विधायक किशुर नाथ, अखिल भारत नाथ योगों गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंग, नाथ समाज चंडीगढ़ के अध्यक्ष रणवीर भाटी,नाथ योगों पंडित सम्मेलन के अध्यक्ष लखीराम नाथ, पूर्व सचिव अजित नाथ, साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ हर कुमार नाथ, सचिव प्रशांत नाथ, नाथ योगी जातीय परिषद के अध्यक्ष कीर्ति नाथ ,सचिव हीरालाल नाथ,राम सागर नाथ  सहित समुदाय के बरिस्ट नागरिक दिग्गज महानुभाव के उपस्थिति में नाथ योगों समुदाय के मुख्य आकर्षण 103 बर्ष के  स्मृग्रन्थ "योगवानी" विमोचन किया गया।
 
जो कि हिरण्य कुमार नाथ की सम्पदान में निकले गए। सभा से मुख्यत असम में बसे  नाथ योगी समुदाय के लोगों के लिए पूर्व से अधिक शक्तिशाली रुप में काम करने की फैसला लिया गया। असम सरकार से समुदाय के लोगों के आर्थिक, सामाजिक राजनीतिक एवं शिक्षा के जैसे मौलिक अधिकारों को कायम रखने के लिए समुदाय के धर्म एवं  संस्कृति को आनेवाले पीढ़ी ले जाने समुदाय के उन्नतिकरण के लिए नाथ योगी सेटेलाइट ऑटोनुमास कॉउन्सिल पर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel