
चोरी के सामान के साथ तीन गिरफ्तार दो भागने में सफल
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर।
बीते 13 जनवरी की बीती रात्रि में टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के बभनजोतिया चौराहे पर स्थित अरविंद मौर्य की दुकान के शटर का ताला काटकर लगभग 6 लाख रुपये के सामानों की चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली टाण्डा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन व मारुति जेन कार व चोरी गये सामानों को बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जब कि दो भागने में सफल रहे। उक्त चोरी की घटना को लेकर नाराज पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने कोतवाली टाण्डा के एक उपनिरीक्षक दो हेड कांस्टेबल व एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया थे जिससे उक्त चोरी कोतवाली पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।
उक्त खुलासे में कोतवाली के साथ साथ जनपद के स्वाट टीम की भूमिका शामिल है।उक्त चोरी एक डी जे मालिक ने ही कराई है जो मुकाबले में हार गया था। पकड़े गए सभी अभियुक्त बगल के जनपद आजमगढ़ के है।प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि कोतवाली टाण्डा प्रभारी अमित प्रताप सिंह व स्वाट टीम प्रभारी अजय प्रताप सिंह मय टीम के साथ आजमगढ़ हाइवे पर रामपुर कलां के पास से मय वाहन के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त पिकअप न0 यू पी 50 टी 2006 व जेन कार यू पी 50 जे 7411 के साथ एक अदद जनरेटर व डी जे के 5 अदद अम्प्ली फायर लाइट साउंड सहित लगभग 6 लाख रुपये के सामानों की बरामदगी की है।पकड़े गए अभियुक्तों में रोशन चौधरी पुत्र मोती लाल निवासी बलरामपुर थाना कोतवाली सदर जनपद आजमगढ़,संदीप कुमार पुत्र दीप चन्द्र निवासी सिकडोरा पो0 हाफिजपुर कोतवाली सदर आजमगढ़,सुरेश सोनकर पुत्र सूर्यभान निवासी गुलामी का पूरा कोतवाली सदर आजमगढ़ है।जबकि घटना में शामिल दो अभियुक्त फरार हैं।पुलिस ने अभियुक्तों को धारा 457,380,411 आई पी सी के तहत न्यायालय चालान कर दिया जहां से न्यायालय ने जेल भेज दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List