
थानाध्यक्ष के साथ महिला सिपाही समेत 21 ने किया रक्तदान
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रशांत अवधवासी के संयोजकत्व में शिवबाबा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रशांत अवधवासी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भारत को परतंत्रता की बेड़ियों से आजाद कराने में अहम योगदान रहा विभाग प्रचारक संजय ने कहा उन्होंने अंग्रेजों से युद्ध करने हेतु आजाद हिंद फौज की स्थापना की व भारतवासियों में "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" नारा लगाकर एक नई ऊर्जा का संचार किया। अपना सर्वस्व जीवन मां भारती के चरणों में समर्पित किया।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अहिरौली रितेश कुमार पाण्डेय ने अपने हमराही संघ रक्तदान शिविर में पहुँचकर रक्तदान किया। थानाध्यक्ष के साथ महिला सिपाही ममता सिंह, सिपाही पंकज यादव, मो. इमरान, अतुल यादव, राम आशीष, पुष्पेन्द्र कुमार, सौरभ सिंह व हरिओम त्रिपाठी, विदित मिश्रा, आशुतोष पांडे, अनुज गोस्वामी सहित कुल 21 युवाओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक संजय, जिला प्रचारक शैलेंद्र, क्रीड़ा भारती के नीरज, सक्षम संगठन से मानस वर्मा अकबरपुर चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, सत्य प्रकाश मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी एवं शिवबाबा के पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी व पवन गोस्वामी सहित तमाम युवाओं ने बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List