तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा

स्वतंत्र प्रभात
भीटी अंबेडकर नगर। तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पुत्री के साथ छेड़खानी करने तथा मां के विरोध करने पर लात घूसों से पिटाई करने के मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नही हो सका है। मामला भीटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है। पीड़ित मां ने भीटी थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत पत्र तीन दिन पूर्व दिया था। शिकायती पत्र में आरोप था कि 21 तारीख को राकेश पाल पीड़िता के घर में घुसकर उसकी पुत्री के साथ जबरन पकड़ कर छीना झपटी कर रहे थे। मौके पर पीड़िता अपनी भैंस को बाँधने बाग में गई थी। वापस आए तो उक्त घटना को देखा और मना करने लगी तो आरोप है विपक्षी उसकी लड़की को छोड़कर पीड़िता की लात, घूसो, डंडों से पिटाई करने लगा।

इतने  में आरोपी के परिवार के रोहित पाल, रिंकी पाल, नीतू पाल, ममता पाल एकजुट होकर पीड़िता व उसकी पुत्री की जमकर पिटाई कर दी।हल्ला गुहार होने पर आरोपी छोड़कर भाग गए। जिसकी सूचना पीड़िता ने पीआरबी पर दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने भीटी थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं की गई।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel